Close
Now Playing
Search
Single View
Song Sets
Switch Language
Song Navigation
Song No: 1

प्रभु मेरा जीवन तूने

F
प्रभु मेरा जीवन तूने
कितने आशीषों से भरा
इसलिए मैं कहता हूँ, प्रभु से प्यार है
इसलिए मैं कहता हूँ, प्रभु से प्यार है मुझे
और उठाऊं ऊंचा, तेरा नाम अधिक
Song No: 2

वचन तेरा हैं प्रभु

D
वचन तेरा हैं प्रभु, जीवन की ज्योति हैं
वचन तेरा हैं गुरु, अनन्त जीवन हैं
दिव्य वचन तेरा, भक्ति से सुन लूँगा
मधुर वचन तेरा, दिल से मैं मान लूँगा
भूख मिटाता है, अमर वचन तेरा
प्यास बुझाता है, मीठा वचन तेरा
Song No: 3

अपनी दुल्हन को लेने

C
अपनी दुल्हन को लेने
यीशु राजा आयेगा
जिनकी जाने लहू में धुली है
संग ले जायेगा
कुँवते आसमान की, हिलायी जायेगी
यीशु के आने पर, कबरें खुल जायेगी
धरती और समुंदर, मुर्दे दे देंगे ...2
येशू में जो सोया, वो उठ जायेगा ...2
Song No: 4

पवित्र तू पवित्र है, यीशु तू पवित्र है

D
पवित्र तू पवित्र है, यीशु तू पवित्र है
स्वर्ग और पृथ्वी तेरी महिमा से
भरी है, भरी है
होशान्ना, होशान्ना, ऊँचे पर विराजमान है
Holy, Holy, Holy, Lord
God of power and might
Heaven and Earth are
Filled with Your glory
Hosanna, Hosanna, In the highest
Song No: 5

आनंद है, आनंद है, अद्भुत आनंद है

C
आनंद है, आनंद है, अद्भुत आनंद है
आनंद है, आनंद है, अद्भुत आनंद है
वो राजाओं का राजा है
और प्रभुओं का प्रभु भी…2
दुनिया में आया, पाप से छुडाया…2
हमको अनन्त जीवन दिया
डफ और वीणा बजाओ
अपने होंठों से उसको सराहो…2
सब मिलकर आओ, आनंद से गाओ…2
क्योंकि अद्भुत आनंद है
Song No: 6

यहोवा की स्तुति करो

F
यहोवा की स्तुति करो
यहोवा की स्तुति करो
उसके पवित्र स्थान में
यहोवा की स्तुति करो
सामर्थ से पूरीत आकाश में
उसकी स्तुति करो
वास्ते पराक्रम के कामों के
उसकी स्तुति करो
नरसिंगे फूँकते हुए
डफ को बजाते हुए
सारंगी वीणा बजाकर
उसकी स्तुति करो
तारवाले, बाजे और झाँज को
आनंद के साथ बजाओ
सारे जहाँ के प्राणी
यहोवा की स्तुति करो
Song No: 7

गर वहीं आत्मा, जो यीशु को

C
गर वहीं आत्मा, जो यीशु को
मुर्दे से जिलाया
वो तुम में है, वो तुम में है
सारी सामर्थ से वह भर देगा
गर वही आत्मा तुम में है …2
If that same Spirit
That raised Christ from the dead
Dwells in you, Dwells in you
It shall quicken your mortal bodies
If that same Spirit dwells in you…2
Song No: 8

स्तुति करेंगे हम प्यारे मसीहा

F
स्तुति करेंगे हम प्यारे मसीहा
हाथ अपने उठाकर सदा
स्तुति करेंगे हम प्यारे मसीहा
हाथ अपने उठाकर सदा
नग्में गाएंगे हम प्यारे मसीहा
हाथ अपने उठाकर सदा
नग्में गाएंगे हम प्यारे मसीहा
हाथ अपने उठाकर सदा
तारीफ करेंगे हम प्यारे मसीहा
हाथ अपने उठाकर सदा
तारीफ करेंगे हम प्यारे मसीहा
हाथ अपने उठाकर सदा
सेवा करेंगे हम प्यारे मसीहा
हाथ अपने उठाकर सदा
सेवा करेंगे हम प्यारे मसीहा
हाथ अपने उठाकर सदा
Song No: 9

मैं आता हूँ तेरे पास

D
मैं आता हूँ तेरे पास
प्रभु यीशु मेरे मसीह
मेरे पापों के लिए ही
उद्धार दे दे मसीह
स्वर्गधाम तू छोड़ के आया
उद्धार देने मसीह
चरणों में तेरे आता
तुझको दिल देता मसीह
मुझे पापों से छुड़ाने
लहू क्रूस पर बहा दिया
कितना गहरा प्यार किया है
मैं भुला न सकूँगा मसीह
स्वीकार कर प्रभु मुझे
अपने राज्य में ले ले
आजा तू मेरी जिंदगी में
मेरी जिंदगी तेरा मसीह
Song No: 10

चले जाना है, दूर से दूर तलक

G
चले जाना है, दूर से दूर तलक
लेकर यीशु का प्यारा-प्यारा नाम
जिस नाम से हमको मुक्ति मिली
जिस नाम से हमको शांति मिली …2
वही नाम, प्यारा- प्यारा नाम …2
जिस नाम से हमको आनंद मिला
उस आनंद को बॉटते चले जाना है …2
वही नाम, प्यारा- प्यारा नाम …2
जिस नाम से अंधा देखने लगा
जिस नाम से लंगड़ा चलने लगा…2
वही नाम, प्यारा- प्यारा नाम …2
Song No: 11

हम आये है तेरी शरण में

F
हम आये है तेरी शरण में
प्रभु यीशु तेरे चरणों में आज
तेरी भक्ति के हम, गीत गाए हरदम
तेरी राहों पे निकले कदम
होठों पे रहे तेरा नाम
प्रार्थना हम करे सुबह शाम
कोई भी काम अगर हम करे
तुझे ऊंचा उठाते रहे
तुझे ऊंचा उठाते रहे
तेरे जैसा है राजा कहाँ
जो प्रजा के लिये मर मीटा
पापों को लिया क्रुस पर
नया जीवन हमें अब मिला
नया जीवन हमें अब मिला
Song No: 12

यीशु के पीछे, मैं चलने लगा

F
यीशु के पीछे, मैं चलने लगा…3
ना लौटूंगा, ना लौटूंगा
संसार को छोडकर, सलीब को लेकर…3
ना लौटूंगा, ना लौटूंगा
गर कोई मेरे, साथ ना आए…3
ना लौटूंगा, ना लौटूंगा
दुनिया के दुख से न घबराऊँगा…3
ना लौटूंगा ना लौटूंगा
जल्द आनेवाला, हैं मेरा यीशु…3
साथ जाऊँगा, साथ जाऊँगा
I have decided to follow Jesus…3
No turning back, no turning back
The world behind me, the cross before me…3
No turning back, no turning back
Though none go with me, still I will follow…3
No turning back, no turning back
Song No: 13

मुक्ति दिलाये, यीशु नाम

D Mixolydian
मुक्ति दिलाये, यीशु नाम
शांति दिलाये, यीशु नाम
क्रुस पर अपना खून बहाया
सारा चुकाया दाम, सारा चुकाया दाम
क्रूस पर ही यीशु विजयी हुआ है
देने को अनंत जीवनदान, देने को अनंत जीवनदान
बादलों के साथ यीशु दूल्हा राजा आयेगा
दुल्हन को लेने साथ, दुल्हन को लेने साथ
Song No: 14

ऐ मेरे मन यहोवा को धन्य धन्य कहो

Am
ऐ मेरे मन यहोवा को धन्य धन्य कहो
जो कुछ भी मुझ में है उसको धन्य कहो
वही तेरे अधर्मो को क्षमा करता हैं
तेरे सब रोगों को चंगा करता है
हाल्लेलुय्या, हाल्लेलुय्या
वही तो तेरे प्राण को, नाश होने से बचाता है
सत्यानाश के गड्ढे से मुझे निकाला
दलदल की किच से मुझे उभारा
हाल्लेलुय्या, हाल्लेलुय्या
मेरे पैरों को स्थिर किया है, चट्टान पर खड़ा किया है
ये यहोवा के दूतों उसको धन्य कहो
ये सारी सृष्टि उसको धन्य कहो
धन्य हो, धन्य हो
उसके राज्य के सब स्थानो में, यहोवा को धन्य कहो
Song No: 15

आसमानो में है, मेरा भी एक मकान

D Hexatonic
आसमानो में है, मेरा भी एक मकान,
जिसमें रहेंगे हम जा कर, छोडेंगे जब यह जहाँ
मैं काहे घबराऊँ, मेरा भरोसा वही,
जिसने किया है वादा, वादा है सच्चा सही
जगह बनाऊँगा जा कर, अपने पिता के यहाँ
लिखा गया मेमने के, पुस्तक में मेरा भी नाम
मुझ पापी पर जब हुआ था, उसके फजल का ये काम
उसने बचाया है मुझको, वह है बड़ा मेहरबाँ
उसको मोहब्बत है तुमसे, आजमा देख लो
लगायेगा वह गले से, पास आ देख लो
भटके हुओं को बचाने, क्रुस पर हुआ कुर्बान
Song No: 16

बने रहो तुम, बने रहो तुम

D Hexatonic
बने रहो तुम, बने रहो तुम,
यीशु में बने रहो, यीशु में बने रहो,
आत्मा में नाचो, आत्मा में गाओ
यीशु में बने रहो, यीशु में बने रहो
जो डाली सदा फल लाती हैं
उसको वह छाँटता है
प्यार प्रभु जिससे करता हैं
उसको वह डाँटता है
आत्मा के फलों से भरने को
यीशु में बने रहो, यीशु में बने रहो
अनन्त जीवन देनेवाला
तुमको बुलाता है
सुबह का तारा, महिमा का धारा
तुमको बुलाता है
यीशु के कामों को, करने को
यीशु में बने रहो, यीशु में बने रहो
Song No: 17

ये साल है, छुटकारे का

Em
ये साल है, छुटकारे का
जब अंधे देखेंगे, और लँगडे चलेंगे
और प्रभु, बन्धुओ को खोल देगा
ये साल है, छुटकारे का
This is the year of jubilee
When the lame shall walk
And the blind shall see
When the Lord shall
Set the captives free
This is the year of jubilee
Song No: 18

मगन हो, मगन हो, हर दिन मगन हो

D
मगन हो, मगन हो, हर दिन मगन हो
यीशु राजा को अपना बना
यह कलीसिया का स्वामी है प्रभु
वह मेरा भी अपना बना
अहा आनंद है, परमानंद है
यह बहुत बड़ा भाग्य मेरा
यह कलीसिया का स्वामी है प्रभु
वह मेरा भी अपना बना
आदि से ही उसने चुना मुझको
अपने खून से साफ किया
जीवन अपना देकर मुझको
सदा साथ का वादा किया
किसी हाल में भी उसके प्यार से अब
न जुदा कभी होने देगा
अब दिये उसके जिम्मेदारी को
मैं निभाऊँगा जीवन भर
Song No: 19

यीशु, यीशु, दिल को चंगा करता यीशु

D
यीशु, यीशु, दिल को चंगा करता यीशु
यीशु दिल को चंगा करता यीशु
यीशु दिल को चंगा करता, और बचाता है
जो कोई चाहे वह, यीशु के पास आये…3
वो ना लौटायेगा
जीवन को पाना है तो यीशु के पास आये…3
आत्मा से वह भर देगा
राहें हो अंधेरा, तो यीशु के पास आये...3
वो ज्योति दे देगा
Song No: 20

नया जीवन होगा, कैसा सुहाना

D⁵
नया जीवन होगा, कैसा सुहाना
जहाँ तुम रहोगे, वहाँ मैं भी रहूँगा
अनन्त जीवन होगा
दुनिया की ये शाम, ढ़ल जायेगी
कैसा सुहाना, आलौकिक दिन होगा
जहाँ तुम रहोगे, वहाँ मैं भी रहूँगा
अनन्त जीवन होगा
यीशु महिमा, की धूम मचेगी
कैसा अनोखा, ईश्वर का दिन होगा
जहाँ तुम रहोगे, वहाँ मैं भी रहूँगा
अनन्त जीवन होगा
नरसिंगा जब, फूँका जायेगा
हम सब के सब, पल में बदल जायेंगे
राजा यीशु आयेगा, हमको ले जायेगा
अनन्त जीवन होगा
Song No: 21

पवित्र आत्मा, प्रेमी पवित्र आत्मा

F
पवित्र आत्मा, प्रेमी पवित्र आत्मा,
आ इस दिल में, घर तू बना ले
रह मेरे संग तू सदा
कीच से निकाला हमें, शुद्ध तूने किया हमें
खून से धो प्रभु, श्वेत तू करना
धन्य हो नाम तेरा
पेंटीकॉस्ट के दिन, जैसे तू उतारा प्रभु
वैसे इस दिल में, उतर कर प्रभु
पवित्र हमको बना
पवित्र हाथ से प्रभु, हर पल, हमको संभाल
आत्मा का दान तू, दे प्रभु हमको
रूप में अपनी तू ढाल
Song No: 22

सियोन देश हमारा है देश

D
सियोन देश हमारा है देश
रहते हैं हम परदेश
जायेंगे हम अपने देश
हाल्लेलुय्या, हाल्लेलुय्या
हाल्लेलुय्या, हाल्लेलुय्या
मन ना लगायें यहाँ, जाना है हमको वहाँ
यहाँ के दुखों का अन्त होगा
वहाँ के सुखों का अन्त न होगा
दुख जो हमारे यहाँ, न होंगे फिर वहाँ
यहाँ के दुखों का अन्त होगा
वहाँ के सुखों का अन्त न होगा
आयेगा यीशु यहाँ, ले जायेगा हमको वहाँ
वादा यीशु का पूरा होगा
अनंत जीवन हमको मिलेगा
Song No: 23

और प्यार, और सामर्थ

G
और प्यार, और सामर्थ
चाहता हूँ, मेरे खुदा...2
आराधना तेरी मैं दिल से करूंगा
आराधना तेरी मैं मन से करूंगा
आराधना तेरी भक्ति से करूंगा
सदा सर्वदा, सदा सर्वदा
प्रशंसा तेरी मैं दिल से करूंगा
प्रशंसा तेरी मैं मन से करूंगा
प्रशंसा तेरी भक्ति से करूंगा
सदा सर्वदा, सदा सर्वदा
More Love, More Power
More of You in my life...2
And I will worship You, With all of my heart
And I will worship You, With all of my Mind
And I will worship You, With all of my strength
For You are my Lord, You are my Lord
Song No: 24

आत्मा मंडराता, आत्मा मंडराता

G
आत्मा मंडराता, आत्मा मंडराता
यीशु मसीह के नाम से, आत्मा मंडराता
आत्मा मंडराता, आत्मा मंडराता,
पेन्टीकॉस्ट के दिन समान, आत्मा मंडराता
रोगी चंगे होते ...
लँगडे चलते है, अंधे देखते हैं ...
शैतान भागता हैं ...
मुर्दे जिलते है...
The Wind is blowing again,
The Wind is blowing again
Just like the day of Pentecost
The wind is blowing again
Song No: 25

परमेश्‍वर मेरा महान है

F
परमेश्‍वर मेरा महान है
उसके बिना जीवन अधूरा है
जिऊँगा, मरूँगा मैं उसके लिए
मैं सब कुछ करूँगा उसके लिए
राहों में जब आयेगी कठिनाईयां
चलता जाऊँगा मैं पीछे ना हटूँगा
उसने ही सिखाया है जीना मुझे
पापों की डगर में कभी ना चलना
जीवन का वही तो उद्देश बना
गाऊँगा सदा मैं उसकी महिमा
Song No: 26

तेरे ही नाम से हे प्रभु

D
तेरे ही नाम से हे प्रभु
दीप सदा जलता रहे
जलता रहे, जलता रहे
दीप सदा जलता रहे
तेरे ही नाम में जीवन है
तेरे ही नाम में है शक्ति...2
तेरे ही नाम में मेरा विश्‍वास है
तेरे ही नाम में जिंदगी
पवित्र आत्मा से भरे
दीप सदा जलता रहे
यीशु के हम गीत गायेंगे
उसके वचन को निभायेंगे...2
राहों में काँटे चाहे बीछे हो
रुके नहीं चलते रहे
आँधी या तूफानों में
दीप सदा जलता रहे
Song No: 27

मैं लहू में छिपा हूँ

F
मैं लहू में छिपा हूँ
यीशु के लहू में छिपा हूँ
मैं लहू में छिपा हूँ
शैतान कुछ नहीं बिगाडेगा
नहीं बिगाडेगा, बिगाडेगा …3
शैतान कुछ नहीं बिगाडेगा
मैं यीशु में, जीता हूँ...3
यीशु हैं, मेरी चट्टान...3
यीशु है, पुनरुत्थान...3
यीशु है, मेरा जीवन...3
Song No: 28

प्रभु के नाम में सामर्थ है

D
प्रभु के नाम में सामर्थ है…2
सारे स्वर्ग और धरती पर अधिकार है
प्रभु के नाम में सामर्थ है
वो प्रभु है, वह राजा है
यीशु प्रभु और राजा है
प्रभु के लहू में हम जयवंत है …2
शैतान पर, पाप पर, और मृत्यु पर
प्रभु के लहू में हम जयवंत है
प्रभु की हजूरी में आनंद है …2
सारे आँसु और दुख मिटाता है
प्रभु की हुजुरी में आनंद है
Song No: 29

राजा, राजा, मेरा यीशु राजा

F Mixolydian
राजा, राजा, मेरा यीशु राजा
मुझ में राज कर ले
मेरे मुँह का शब्द, और ह्रदय का ध्यान
तेरे सन्मुख में, प्रिय हो जाये
सुबह हो या शाम, और रात में भी
तेरी योजना मुझको, प्रिय हो जाये
मेरा ह्रदय तो, तेरा सिंहासन है
तेरा जीवन ही, अब मेरा जीवन है
जीवन से मेरे, चाहा है तूने
तेरा ही वचन, अब जीवित हो जाये
Song No: 30

मेरे प्रभु तेरे सिवा, कुछ ना चाहूँ

G Mixolydian
मेरे प्रभु तेरे सिवा, कुछ ना चाहूँ
तेरे बिना अधूरा हूँ मैं, कुछ ना पाऊँ
तेरे सिवा इस धरती पर मुझे
कौन है जिसको मैं चाहूँ?
अपनी दुखों को, तुझे छोड़कर
जा के किसको बताऊँ?
कानों से मैंने तो सुना था,
आँखों ने देखा अभी
सारी सामर्थ तुझी में है प्रभु,
हम में हम कुछ भी नहीं
अब से मैं तेरे ही वचन को
अपने ह्रदय में छिपा लूँ
राहों की ज्योति वो बने मेरी
तेरे उजाले में चलूँ
Song No: 31

मेरे खिलाफ कुछ भी नहीं

F Mixolydian
मेरे खिलाफ कुछ भी नहीं
मैं पापी था पर अब तो नहीं
सारे गुनाहों को डाला समुंदर में
यीशु ने ये कहा अब मुझे याद नहीं
जीते मसीह में अब हम, दोषी नहीं
आत्मा से चलते हैं अब हम, मन से नहीं
लहू यीशु का है हमको, पापों का बोझ नहीं
यीशु ने ये कहा अब मुझे याद नहीं
रहता मसीह अब दिल में, कोई डर नहीं
संसार में जो है मसीह से, बढकर नहीं
रखता वो प्रेम हम से, पापों का हिसाब नहीं
यीशु ने ये कहा अब मुझे याद नहीं
Song No: 32

जीवित यीशु की, आओ आराधना हम करें

G
जीवित यीशु की, आओ आराधना हम करें
सामर्थ से भर जायें
ऐसी आराधना हम करें
हाल्लेलुय्या होशन्ना, हाल्लेलुय्या होशन्ना
हाल्लेलुय्या होशन्ना, हाल्लेलुय्या होशन्ना
आत्मा से ...
शांति से ...
प्रेम से ...
आनंद से...
Song No: 33

प्रभु का धन्यवाद करूँगा

D
प्रभु का धन्यवाद करूँगा
उसकी संगति में सदा रहूँगा
साथ चलूँगा मैं जय जरूर पाऊँगा
न देगी मुझे दुनिया कभी भी
कोई सुख और शांति आराम
मेरे यीशु के साथ, धन्य संगति में
सदा मिलती खुशी मुझको
मेरे जिन्दगी की हर परेशानी में
खुल जाता है आशा का द्वार
कभी ना डरुँगा, कभी ना हटूँगा
चाहे जान भी देना पडे
कितना अच्छा है वो, कितना धन्य है वो
यीशु ही मेरे जीवन का साथी
मेरी जरूरतों को, पूरा करता है वो
कोई घटी नहीं मुझको
Song No: 34

सारी सृष्टि के मालिक तुम्ही हो

G
सारी सृष्टि के मालिक तुम्ही हो
सारी सृष्टि के रक्षक तुम्ही हो
करते हैं तुझ को सादर प्रणाम
गाते है तेरी प्रशंसा
हा- हा- हा हाल्लेलुय्या…3
सारी सृष्टि को तेरा सहारा
सारे संकट से हमको बचाना
तेरे हाथों में जीवन हमारा है
अपनी राहों पर हम को चलाना
हम हैं तेरे हाथों की रचना
हम पर रहे तेरी करुणा
तन मन धन हमारा तेरा है
इन्हें शैतान को छूने न देना
अब दूर नहीं है किनारा
धीरज को हमारे बढ़ाना
जीवन की हमारी इस नैया को
भवसागर में खोने न देना
Song No: 35

पवित्र आत्मा आ, पवित्र आत्मा आ

F
पवित्र आत्मा आ, पवित्र आत्मा आ
मुझे ले जाओ यीशु के चरणों में
पवित्र आत्मा आ
सिर्फ तेरे लिए, यीशु तेरे लिए...3
मैं हाथ उठाता हूँ
घुटने टिका कर, सर झुका कर
हाथ उठाता हूँ तेरे लिए
यीशु ही मार्ग है, यीशु ही सत्य है
यीशु ही जीवन है, यीशु मेरा प्रभु
Song No: 36

यीशु की बातें करें

F
यीशु की बातें करें
राजाओं का राजा है वो
प्रभुओं का प्रभु महान
पूरे अन्नत काल
जो है सो है वो
मार्ग सत्य जीवन और द्वार
यीशु की बातें करें हम बारंबार
यीशु के गीत गायें ..
यीशु को प्रचारेंगे..
Let’s talk about Jesus
The King of King is He
The Lord of lords Supreme
Throughout eternity
The great I AM, the way
The Truth, The Life, The Door
Let’s talk about Jesus
More and more
Let’s sing about Jesus...
Let’s preach about Jesus...
Song No: 37

दायें ना बायें मुडना

D Mixolydian
दायें ना बायें मुडना
आगे ही आगे बढना
यीशु तुम्हारे संग हैं
संग संग उसके चलना
दायें ना बायें मुडना...
जो मार्ग तुम ने चुना है
मन तुम उसी पर लगाना…2
येशु के आदेशों को
तुम पूरा करते रहना
यीशु तुम्हारे संग हैं…
अपनी समझ का सहारा
तुम कभी भी ना लेना …2
पूरे मन से तुम प्रभु पर
भरोसा करते रहना
यीशु तुम्हारे संग हैं…
Song No: 38

मैं तेरे आगे आप चलूँगा

D
मैं तेरे आगे आप चलूँगा
और तुझको विश्राम दूँगा
चिंता न करो, भय न करो
हाथ पकड तुझे मैं चलाऊँगा
लाल समुंदर तेरे लिए रास्ता खोलेगा
शैतान की सारी सेना नाश हो जायेगी
यरदन नदी भी हटकर बहेगी
जीवन का द्वार तुम्हें स्वागत करेगा
डेरे के निकट कोई दुख न आयेगा
मार्गों में दूत तेरी रक्षा करेगा
पैरों में पत्थर से ठेस न लगेगी
स्वर्गदूत हाथों में उठा ले जायेगा
मारा का पानी भी मीठा लगेगा
येरियो की शहरपनाह गिर पडेगी
सूर्य चंद्रमा की गति थम जायेगी
जीवन का ज्योति तुम्हें ले जायेगी
Song No: 39

यीशु, तेरा नाम, है कितना सुंदर

F
यीशु, तेरा नाम, है कितना सुंदर
यीशु, तेरा नाम, है कितना पावन
तुझमें मिली है हमको क्षमा
तुझमें मिला है नया जीवन
तुझमें मिली है हमको कृपा
तुझमें हुए है हम पावन
तुझमें मिली है हमको शिफा
तुझमें मिला है अनंत जीवन
Song No: 40

ऊँचा रहे, तेरा नाम

G Mixolydian
ऊँचा रहे, तेरा नाम
पवित्र है, तेरा नाम
सबसे महान तेरा नाम
अब्बा पिता मेरे अब्बा
अब्बा पिता मेरे अब्बा
तेरे वचन को मैं ग्रहण करूँगा
महिमा तेरी पाऊँगा, महिमा तेरी पाऊँगा
अपनी आत्मा से तू हमको भर दे
यही दुआ है मेरी, यही दुआ है मेरी
अपनी दुखों में प्रभु तेरा वचन ही
मुझको जिलाता है, मुझको जिलाता है
हर दिन है मुझको बस तेरा सहारा
यह मैं विश्‍वास करूँगा, यह मैं विश्‍वास करूँगा
Song No: 41

प्रार्थना में जो भी माँगे

Gm
प्रार्थना में जो भी माँगे
प्रार्थना को सुन
विश्‍वास योग्य तू है प्रभु
प्रार्थना को सुन
आदि में जैसे तूने
चेलों पर आत्मा ऊँडेला...2
आत्मा के हम भी है प्यासे प्रभु
आत्मा से भर दे तू
दाऊद ने जैसे तुझको
व्याकुलता से पुकारा
तूने सँभाला उसको
हरदम थे उसका सहारा
व्याकुल तो हम भी है प्यारे प्रभु
हमको तू कर दे कबूल
Song No: 42

हे खुदा तेरी शरण, सब से प्यारी है

F
हे खुदा तेरी शरण, सब से प्यारी है
तेरे बिना हर पल यहाँ, अधूरा लगता है
तेरी शरण में कितने लोग, आते जाते है
कोई आता कोई जाता, कोई भूल जाता
ले चल मुझे तू वहीं, जीवन की राहों पर
मिट्टी हूँ मैं कुछ भी नहीं, तेरे हाथों की
टूटे हुए दिल तेरी शरण में खुशियाँ पाते है
हर एक भटके मुसाफिरों को तू ढूँढ लाता है
उन आसुँओं को लेकर तू, एक गीत बनाता है
जीवन सफर में वो गीत, हम गुनगुनाते है
Song No: 43

तू ही दुल्हन है

D
तू ही दुल्हन है
ये सब को बताऊँगा
छोटी झुंड है मेरी
पर तुम से ही प्रेम करूँगा
तेरे आँखों से, अब मैं देखुँगा
तेरे होठों से, अब मैं बोलूँगा
मेरी सामर्थ को मैं तुम में ऊँडेलूँगा
क्योंकि मैं जीवित हूँ, अब तुम को जिलाऊँगा
डरना नही अब तू, तेरे बीच मैं हूँ
जो काम मुझ में हुए, अब मैं तुम में करूँ
जो भी मेरा है, मैं तुम को ही दूँगा
पास हमेशा मेरे, तुम को मैं रखूँगा
जीवन का है समय, अब मैं आया हूँ
भय और हार नही, पर प्रेम को लाया हूँ
सिर्फ तू शब्द को कहना, पूरा मैं करूँगा
ये है वादा मेरा, उसको ना भूलूँगा
Song No: 44

तू पवित्र, पवित्र है

Em
तू पवित्र, पवित्र है
तू पवित्र, पवित्र है
तू सच्चा है प्रभु और प्रेमी है प्रभु...2
तू पवित्र, पवित्र है...2
तू अधर्मो को क्षमा करता है
सारे रोगों को चंगा करता है...2
तू राजाओं का राजा है
और प्रभुओ का प्रभु भी है...2
Song No: 45

तू प्यार का सागर, सागर दया का तू है

D
तू प्यार का सागर,
सागर दया का तू है
तेरे प्यार के सागर में,
हम तैरना चाहते हैं
गहराई मिले सागर की
ऊँचाई मिले आसमान की
पर कोई नाप ना पायेगा
गहराई तेरे प्यार की
परमेश्‍वर होने पर भी तू
मानव रूप धारण किया
प्रभु तेरे इसी प्यार से
हमें मूल स्थान में तू ले गया
Song No: 46

दुनिया के कोने कोने में

G
दुनिया के कोने कोने में
गूंज रहा यीशु का नाम
कैसा प्यारा यीशु का नाम
गायें हम हाल्लेलुय्या
आकाश के नीचे लोगों के बीच में
कोई दूसरा नाम नहीं है
छुटकारा उसी के नाम से मिला है
दूल्हा हमारा है
कैसा प्यारा यीशु का नाम
गायें हम हाल्लेलुय्या
वही बुनियाद है, सिरे का पत्थर भी है
उसमें हम जुड़े हुए हैं
जिसे ठुकराया था वही पत्थर ही
परमेश्‍वर का चुना है
कैसा प्यारा यीशु का नाम
गायें हम हाल्लेलुय्या
Song No: 47

मैं तेरा हूँ, तेरा हमेशा रहूँ

G
मैं तेरा हूँ, तेरा हमेशा रहूँ
दुनिया की कीच से निकाला मुझे
कि मैं तेरा ही बने रहूँ
तेरे ही अपने गुणों से
फिर से बनाया मुझे
ताकि तू तेरे ही आत्मा के द्वारा
हम सब में जीवित रहे
मैं पुत्र था, यीशु में चुना था
इसलिए आत्मा को पाया है मैंने
कहने को “अब्बा पिता”
बिछडा हुआ था पिता से
लौट आने का मौका मिला
अपने ही बाहों में लेकर मुझे
फिर पुत्र का स्थान दिया
मृत्यु से जी उठा
मरियम को नाम से पुकारा
“जा कर तू कह दे चेलों से मेरे
कि जिंदा है मसीह तुम्हारा”
पतरस को याद किया
भय उसका दूर किया
तेरा ही प्रेम था जो उसको उठाकर
फिर पुत्र का स्थान दिया
Song No: 48

यीशु मसीह का पवित्र लहू

F
यीशु मसीह का पवित्र लहू
मेरे पापों को धो लेता हैं
सामर्थ है, है, महान सामर्थ है
यीशु के लहू में
समर्थ है, है, महान सामर्थ है
यीशु के पवित्र लहू में
There is power, power
Wonder working power
In the blood of the Lamb
There is power, power
Wonder working power
In the precious blood of the Lamb
Song No: 49

आसमां के नीचे, और इस धरती पर

F
आसमां के नीचे, और इस धरती पर
सबसे ऊँचा है प्रभु, यीशु तेरा नाम
पवित्र आत्मा देता है हमको ...
चंगाई देता है हमको ...
स्वर्ग ले जायेगा हमको ...
Song No: 50

मेरे प्रभुजी ये मेरा जीवन

D Mixolydian
मेरे प्रभुजी ये मेरा जीवन
पूरे मन से करूँ मैं अर्पण
आता हूँ तेरी शरण में
आता हूँ तेरी शरण में
दूर जा रहा था,
तेरे पवित्र शरण से
जी ना सका तेरे वचन को
धुँधला सा था तेरा दर्शन
पर तेरे प्रेम ने प्रभु
ढूँढा और स्वीकारा है मुझे
अब तेरे साये में रहूँ
तू ही एक सहारा है मुझे
तू ही दाखलता है
जीता हूँ तेरे ही जीवन से
तेरे बिना न जी सकूँगा
तेरे बिना न फल पाऊँगा
मेरे पिता की महिमा
बहुतेक फलों से करूँगा
आँसुओं से बोना है अगर
आनंद से फल को लाऊँगा
Song No: 51

आनंदित हो जाओ प्यारों

F⁵
आनंदित हो जाओ प्यारों
आनंदित हो जाओ ...2
शांति का राजा, यीशु हमारा है
मुझ में वो जी उठा है, प्यारो
मुझ में वो जी उठा है
राजाओं का राजा, यीशु हमारा है
मुझ में वो जी उठा है, प्यारो
मुझ में वो जी उठा है
मुक्ति का राजा, यीशु हमारा है
मुझ में वो जी उठा है, प्यारो
मुझ में वो जी उठा है
दुल्हन का दूल्हा, यीशु हमारा है
हमको वो ले जायेगा, प्यारो
हमको वो ले जायेगा
Song No: 52

पवित्र आत्मा का मंदिर हूँ मैं

D
पवित्र आत्मा का मंदिर हूँ मैं
परमेश्‍वर का मंदिर हूँ मैं
मंदिर हूँ मैं, मंदिर हूँ मैं
परमेश्‍वर का मंदिर हूँ मैं
मुझको परमेश्‍वर ने सामर्थ की
और संयम की आत्मा दी है
भय की नहीं, भय की नहीं
ना असंयम की आत्मा दी है
मुझको परमेश्‍वर ने यीशु के लहू से
खरीदा और अपनाया है
रहता है मुझ में यीशु महान
रहना हैं, मंदिर हूँ, उसका निशान
Song No: 53

अपना बोझ प्रभु पर डाल

F
अपना बोझ प्रभु पर डाल
कभी ना घबराना
तेरा वो आदरमान करेगा
आश्चर्य कर्म करेगा
करता हर रोज वो चिंता तेरी
प्रार्थना तेरी वो ना भुलेगा
चिड़ियों और फूलों पर है ध्यान उसका
फिर कैसे तुमको वो छोडेगा
संतो को वो भुलेगा नहीं
हमेशा उनको सँभालेगा
माता पिता यदि छोड भी देंगे
वो तो गले से लगायेगा
Song No: 54

मेरी बत्ती में तेल भर दे यीशु

D
मेरी बत्ती में तेल भर दे यीशु
मेरे बत्ती में तेल भर दे
मेरी बत्ती में तेल भर दे यीशु
और हर दिन मुझे जलने दे
आ आकर गायें हम होशान्ना
गायें हम होशान्ना
राजाओं के राजा यीशु को
आ आकर गायें हम होशान्ना
गायें हम होशान्ना
गायें प्रभु यीशु राजा को
मेरे ह्रदय में प्रेम भर दे यीशु
मेरे ह्रदय में प्रेम भर दे
मेरे ह्रदय में प्रेम भर दे यीशु
मुझे हर दिन स्तुति करने दे
Give me oil in my Lamp
Keep me burning
Give me oil in my lamp, I pray
Give me oil in my Lamp
Keep me burning
Keep me burning till the break of day
Come all and sing Hossanna
Sing Hossanna to the King of kings
Give me joy in my heart
Keep me praising…
Give me love in my heart
Keep me Serving…
Song No: 55

यीशु का लहू, सारे पापों से

Em
यीशु का लहू, सारे पापों से
शुद्ध करता हमें
उद्धार देता, शांति देता
अनंत जीवन भी देता
ऐसा कभी ना सोचो मन में
बेकार का है ये जीवन
खरीदा है हमें, उसने अपने
लहू का मोल देकर
परम पवित्र स्थान में हैं हम
उसके लहू के ही द्वारा
द्वार हमारा यीशु है प्यारा
वही है भोर का तारा
ना ही हम खुद के, ना दुनिया के
हम तो है यीशु मसीह के
हम विश्वासी इस जहाँ में
गवाह है उसके लहू के
Song No: 56

खोल मेरी आँखें

खोल मेरी आँखें,
मैं यीशु को देखुँ
बढकर मैं छू लूँ,
प्यार उस से करुँ
खोल मेरे कान को,
मुझे सुनना सीखा दे
खोल मेरी आँखे,
में यीशु को देखुँ
Open my eyes Lord
I want to see Jesus
To reach out and touch Him
To say that I love Him
Open my ears Lord
And teach me to listen
Open my eyes Lord
I want to see Jesus
Song No: 57

हो जय जयकार, जय जयकार करें

F
हो जय जयकार, जय जयकार करें
वो है हमारा राजा, राजा
दुख संकट से बचाता, बचाता
हम पर अपनी करुणा करता
और करता उपकार
क्यों न उस पर तन मन हारे
दे अपना अधिकार
उस पर जिसका भरोसा, भरोसा
वह तो कभी ना गिरेगा, गिरेगा
चाहे बीमारी, चाहे गरीबी, चाहे हो अकाल
सब संकट से, सब कष्टों से
हो जायेगा पार
स्वर्ग है उसका सिंहासन, सिंहासन
पृथ्वी बनी है आसन, आसन
आकाश उसकी महिमा बतायें
हस्तकला को दिखायें
सारी सृष्टि उसकी रचना
उसका ही है प्रताप
Song No: 58

धन्य होवे नाम प्रभु का

D
धन्य होवे नाम प्रभु का
वो आराधना प्रशंसा योग्य है
मिलकर हम एक साथ उठाते पावन हाथ
गाते धन्य होवे नाम, धन्य होवे नाम
धन्य होवे नाम प्रभु का
Blessed be the Name of the Lord...3
He is worthy to be praised and adored
So we lift up Holy hands in one accord
Singing blessed be the Name...3
Blessed be the Name of the Lord
Song No: 59

प्रार्थना के सुननेवाले प्रभु

C
प्रार्थना के सुननेवाले प्रभु
प्रार्थना की चाह हम में तू भर
प्रार्थना में सदा ठहरे रहें
प्रार्थना का गौरव पथ रहे
उत्साह के साथ और एकता के साथ
प्रतिज्ञाओं को हम पायेंगे
सच्चे विचारों पर अटल रहे
प्रार्थना के लिए कृपा तू दे
सदैव ही प्रार्थना करने ही तू
सारे रुकावटे कर दे तू दूर
दुर्बल शरीर पर जय पाने को
आत्मा ऊँडेलकर अग्नि से भर
आत्मा के बोझ और आँसुओ के साथ
रात और दिन तेरे लोगों के साथ
प्रार्थना की सेवा करने ही तू
अनुग्रह हम पर कर दे प्रभु
Song No: 60

अब प्रभु का आत्मा मेरे दिल में हैं

Am
अब प्रभु का आत्मा मेरे दिल में हैं
मैं गाऊँगा दाऊद के समान
मैं गाऊँगा, मैं गाऊँगा
मैं गाऊँगा दाऊद के समान
मैं नाचूँगा ...
स्तुति करूँगा ...
ताली बजाऊँगा ...
When the Spirit of the Lord
Comes upon my Heart
I will dance like David danced
I will dance O Lord
I will dance O Lord
I will dance like David danced
I will sing...
I will clap...
I will praise...
Song No: 61

मेरे गुनाहों को धो दिया

D
मेरे गुनाहों को धो दिया
अपने बदन का लहू दिया
प्रभु यीशु मेरा सच्चा है खुदा...2
इतना प्रेम किया लोगों से
कोड़ो का मार सहा
ताज रखा काँटो का सर पे
कुछ ना जुबाँ से कहा
ऐसा अनोखा प्यार किया
आज तलक ना किसी ने किया
प्रभु यीशु मेरा सच्चा है खुदा
तू ना अकेला अब मेरे साथी
यीशु है तेरे लिए
ना घबराना मौत के डर से
यीशु है तेरे लिए
उसने मौत को जीत लिया
हमको जीवनदान दिया
प्रभु यीशु मेरा सच्चा है खुदा
हे मेरे दाता, हे मेरे स्वामी
तेरी दया है अपार
कौन है ऐसा जिसने किया हो
दुश्मनों से भी प्यार
तुझपे सदा ईमान रखूँ
सच्चाई पर सदा चलूँ
प्रभु यीशु मेरा सच्चा है खुदा
Song No: 62

जो बैठे सिंहासन पर

C Mixolydian
जो बैठे सिंहासन पर
और उस मेमने को ...2
हो आशिष महिमा, हो आदर
और शक्ति हमेशा ...2
To Him who sits on the Throne
And unto the Lamb...2
Be blessing and glory and honour
And power forever ...2
Song No: 63

यीशु का हाथ, हाथों में लेकर तूफानी

D⁵
यीशु का हाथ, हाथों में लेकर तूफानी
लहरों पर, मैं चलूँगा
हो चाहे सामने कैसी भी मुश्किल
मैं न डरूँगा, मैं न डरूँगा …2
मेरे लिये जिसने दी जिंदगानी
मैं उसकी खिदमत सदा करूँगा …2
गर जाये जान उसकी लगन से
मैं न डरूँगा, मैं न डरूँगा
राहों में हो काँटे, या हो अंधेरा
ना कोई साथी, अकेला चलूँगा …2
शैतान की तीर घायल भी कर दे
मैं न डरूँगा, मैं न डरूँगा
Song No: 64

फिर से वह आग बरसा दे

D
फिर से वह आग बरसा दे
फिर से तूफान आने दे
तेरी महिमा से, तेरी सामर्थ से
फिर से तू अभिषेक कर दे
आ पवित्र आत्मा, आ पवित्र आत्मा
आ पवित्र आत्मा
बहने दे उस हवा को
छू ले हर एक दिल को
तेरा दर्शन हमें मिले
करते हैं प्रार्थना तुझसे
तू बदल दे मेरे मन को
तेरे आशिष इस जीवन को
तेरी करुणा हम पे बरसे
अपने मार्ग पे चला हमको
Song No: 65

यीशु तुम्हें जीवन में शांति देता है

G
यीशु तुम्हें जीवन में शांति देता है
फिर तुम क्यों जीवन में अशांत रहते हो
जीवन के आंधियारों में वो, ज्योति देता है
फिर तुम क्यों जीवन के, आंधियारे में रहते हो?
जीवन की निराशा में वो, आशा देता है
फिर तुम क्यों जीवन में निराश रहते हो?
जीवन के हर मोड पर वो, साथ देता है
फिर तुम क्यों जीवन में अकेले रहते हो?
प्यासे को वो, जल देता है, और तृप्त करता है
फिर तुम क्यों जीवन में प्यासे रहते हो?
Song No: 66

यीशु नाम, यीशु नाम

F Mixolydian
यीशु नाम, यीशु नाम
ऊँचा गढ है यीशु नाम
आये हैं हम उसके शरण में
पवित्र आत्मा है मेरा विश्राम
किया है वादा मेरे यीशु ने
हानि ना होगी, उस ऊँचे गड में
उसके वादों को हमने मान लिया
छोडा सब को हाथों को उसके थाम लिया
उस ऊँचे गढ में, यीशु ही प्रबल है
मेरी दुर्बलता उसकी सामर्थ है
नये नाम से हमें अब जोड लिया
उसी नाम ने पर्वत को हटा दिया
Song No: 67

कल और आज और युगानुयुग तक

F
कल और आज और युगानुयुग तक,
यीशु एक सा है
हम बदलते वो न कभी,
उसके नाम की जय
उसके नाम की जय, उसके नाम की जय
हम बदलते वो न कभी,
उसके नाम की जय
वो है मेरा भला चरवाहा, मेरा प्रभु है
हरी- हरी चराईयों में वो मुझे ले चलता है
मुझे ले चलता है, मुझे ले चलता है
हरी हरी चराईयों में वो मुझे ले चलता है
वो है मेरा मुक्तिदाता, मेरा प्रेमी है
घायल मन को चंगा करता, शांति देता है
शांति देता है, शांति देता है
घायल मन को चंगा करता, शांति देता है
Yesterday, Today and Forever
Jesus is the Same
All may change, but Jesus never
Glory to His Name
Glory to His Name, Glory to His Name
All may change, but Jesus never
Glory to His Name
Song No: 68

निर्मल प्यार है तू, तू है संपूर्ण ज्ञान

D
निर्मल प्यार है तू, तू है संपूर्ण ज्ञान
सच्ची ज्योति तू है, स्तुति हो तेरी
तू तो जीवन का बहता झरना है
पीते हैं गुन्हेगार, पाते हैं उद्धार ...2
तू तो स्वर्ग से उतरी रोटी है
जो कोई खाता है, जिन्दा रहता है ...2
तू तो भेडों का सच्चा गडरिया है
खोये हुओं को तू ढूँढ के लाता है ...2
तू है संपूर्णता, एक परमेश्‍वर की
पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा भी...2
Song No: 69

यीशु तेरा नाम है महान

G
प्रभु तेरा नाम है महान
प्रभु तेरी स्तुति मैं गाऊँ
प्रभु मेरे जीवन में तू है महान
प्रभु अब तुझको ही मैं चाहूँ
तू आया स्वर्ग से धरती पर
मुझको राह दिखाने को
धरती से क्रूस पर
मेरा कर्ज चुकाने को
क्रूस से कब्र में
कब्र से आसमान
प्रभु तेरा नाम है महान
Lord, I lift your Name on high
Lord, I love to sing Your praises
I’m so glad You’re in my Life
I’m so glad You came to save us
You came from Heaven to Earth
To show me the Way
From the earth to the Cross
My Debt to pay
From the Cross to the grave
From the grave to the Sky,
Lord I lift Your Name of high
Song No: 70

बढते जायेंगे आगे-आगे

D
बढते जायेंगे आगे-आगे
पीछे न मुड कर देखेंगे
यीशु रहेगा साथ
हम किसी से ना डरेंगे
काँटो भरे पथ पर हम चलेंगे
कोई चुभन न होगी हमको
पा सके वह मुकुट
ऐसा जतन करेंगे
चाहे हो अन्धेरा, चाहे हो तूफान
हिम्मत से आगे हम बढेंगे
ले के सहारा यीशु का
मंजिल पर पहुँचेंगे
गा के, बजा के, उठते बैठते
केवल यीशु जी तेरी महिमा करेंगे
जीवित वचन को तेरे
हरदम प्रचारेंगे
Song No: 71

यीशु मेरे दिल में आ

F
यीशु मेरे दिल में आ
यीशु मेरे दिल में आ …2
पाप को हटाकर पवित्र करके
यीशु मेरे दिल में आ ...2
Song No: 72

तेरे उपकार को ना भूलूँगा मैं

F
तेरे उपकार को ना भूलूँगा मैं
प्रभु तेरी प्रशंसा करुँगा
पूरे मन से चिल्लाऊँ "हाल्लेलुय्या"
धन्यवाद तेरा सदा मैं करुँगा
When I think of the goodness of Jesus
And all He has done for me
My soul cries out Hallelujah
I want to thank God for saving me
Song No: 73

तेरे लिए मैं प्यासा हूँ

G
तेरे लिए मैं प्यासा हूँ
तेरे लिए मैं व्याकुल हूँ …2
तुझको ही पुकारता हूँ
आजा पवित्र आत्मा
आजा पवित्र आत्मा …4
आजा पवित्र आत्मा
मेरी आँखों से तू देख प्रभु
मेरे होठों से तू बोल प्रभु …2
मेरे पैरों से तू चल प्रभु
समर्पित होना चाहता हूँ
आ जा पवित्र आत्मा …
तेरी इच्छा को स्वीकार करूँ
यरदन को मैं पार करूँ…2
क्रूस पर तेरे संग प्रभु
हर दिन मैं मरना चाहता हूँ
आ जा पवित्र आत्मा …
Song No: 74

शारोन का गुलाब, है तू मेरा मसीहा

D
शारोन का गुलाब, है तू मेरा मसीहा
तू मुझे जल देता जिससे मैं तृप्त हो जाता
तू है मेरा प्रिय और मैं तुझसे प्रेम करूँगा
तू मेरा सब कुछ है
और मैं तेरे लिए जीऊँगा
न अपने बल से, न अपनी शक्ति से
प्रभु सब कुछ संभव है, तेरे ही आत्मा से
मैं घटूँ तू बढे, बस यही एक प्रार्थना है
जैसे तडपता हिरन, जीवन के जल के लिए
मेरा मन भी प्यासा है, आत्मा तेरे लिए
जीवन का झरना तू, मेरी प्यास बुझाता है
Song No: 75

यीशु के प्यार ने मुझे जीना सिखा दिया

D Mixolydian
यीशु के प्यार ने मुझे जीना सिखा दिया
मेरे लिए वह प्यार का सागर बहा दिया
पापों के बोझ से दबी, औरत बेहाल थी
वह जानती थी अब घड़ी, आयी है मौत की
यीशु के प्रेम ने उसे, जीवन नया दिया
उसके लिए उद्धार का रास्ता बना लिया
अंधे को आँखें जब मिली, वो बन गया गवाह
अंधा था सारी उम्र भर, अब देखने लगा
लोगों ने उस गवाह पर विश्‍वास ना किया
ठुकरा दिया पर यीशु ने, उसको पनाह दिया
जिस ने उन्होंने प्रेम किया, उनको बचा लिया
वह चोर था जो क्रूस पर, उस प्रेम को पा लिया
"करना प्रभु तू याद मुझे", उसने यह कह दिया
"होगा तू मेरे साथ आज", वादा उसे दिया
Song No: 76

आराधना हो आराधना

G
आराधना हो आराधना
खुदावन यीशु की आराधना …2
दिल की गहराई से आराधना
आत्मा और सच्चाई से आराधना …2
राजाओं के राजा की आराधना
प्रभुओं के प्रभु की आराधना …2
चंगाई देने वाले की आराधना
शांति देने वाले की आराधना... 2
Song No: 77

मरते मरते उस चोर को

D Mixolydian
मरते मरते उस चोर को
यीशु ने बचाया
अंधियारे जीवन में उजाला
बनकर यीशु आया
वह कौन था जिसने सब के
पापों का कर्जा चुकाया
जिसने गुनाहों का सब के
पिता से क्षमा दिलवाया
वह कोई और नहीं, पर प्रभु था
चोर ने जान लिया
फिर भी अपनों ने न जाना था उसको
जो उनके लिए था आया
देखा था चोर ने उस दिन
यीशु को पहली बार
माना यीशु बेगुनाह था
और खुद ही था गुनहगार
"करना प्रभु तू याद मुझे"
ये कहकर यीशु को पुकारा
अपना ही भाग को देखा यीशु ने
और वापस उसे स्वीकारा
रिश्ता था अनोखा
ये शैतान न जान सका
जिस के लिए वह रुका था
उसको न पा सका
रिश्ता लहू का था, यीशु ने
खुद का लहू बहाया
और कोई रास्ता नही था
पिता खुद, पुत्र बनकर आया
Song No: 78

ओ कितना गहरा, प्यार यीशु मसीह का

Am
ओ कितना गहरा, प्यार यीशु मसीह का
सागर से भी विशाल, हो धन्यवाद
क्या तुम थके हो, बोझ से दबे हो?
यीशु बुलाता कलवरी से
रोगों को मिटाने, शांति अपनी देने
यीशु बुलाता कलवरी से
क्या तुम अनाथ हो, क्या मित्रहीन हो?
आँसू बहाते, पीडा सहते हो?
यीशु को अपना मानो, सच्चा मित्र जानो
सारी दुनिया छोडे, वह न छोडेगा
अंत समय तक वह होगा साथ-साथ
माँ है भूल सकती, वह न भूलेगा
आज यीशु पास आओ, प्रेम अनुपम पाओ
प्यार यीशु मसीह का ही बचाएगा
Song No: 79

डरो मत, मैं हरदम साथ हूँ

G
डरो मत, मैं हरदम साथ हूँ
छोडूँगा कभी नहीं
जीवन भर तुम्हारे साथ हूँ
छोडूँगा कभी नहीं
नही, कभी नही, नही, कभी नही
जीवन भर तुम्हारे साथ हूँ, छोडूँगा कभी नही …2
क्रूस पर तुम्हारे दुखों को
मैंने उठाया है
कलवरी पर मैंने अपना
लहू बहाया है
ऐसा जब लगता की कोई भी
साथ खड़ा नहीं
उस घड़ी मैं हरदम साथ हूँ
छोडूँगा कभी नही…
मेरे पंखो के आढ में
रखूँगा मैं तुझे
विपत्ति के समय में
छुपा लूंगा तुझे
तूने परमप्रधान को
माना है धाम तेरा
दुख ना कोई सताएगी
हूँ शरणस्थान तेरा
मेरे पिता के घर में है
ठहराया स्थान तेरा
आया हूँ अब लेने तुम्हें
रहना है संग सदा
No, never alone,
No, never alone,
He promised never to leave me,
Never to leave me alone;
Song No: 80

छोडकर प्रभु तुझे हम कहाँ जाये

D Mixolydian
छोडकर प्रभु तुझे हम कहाँ जाये
तू ही वचन है, तू ही जीवन है
कैसे रहे बिन तेरे
कल और आज युगानुयुग
तू ही एक सा है
तेरे लहू के द्वारा हम तुझमें
संपूर्ण जीवित रहे
खोलकर अब किताब तूने
हमको बुलाया है
जो धन था हमने खोया
वो फिर लौटाया है
ऐसे अनमोल प्रेम प्रभु, हम कहाँ पाये…2
किया है वादा तुने हमसे
तेरे आने पर
हम बदलेंगे, पल भर में
संतो के जिलने पर
पूरा विश्‍वास तेरे वचन पर, आज हम लाये…2
Song No: 81

जीवित है, जीवित है

Dm
जीवित है, जीवित है
मेरा छुडानेवाला जीवित है …2
जानता हूँ मैं, जानता हूँ मैं
मेरा यीशु मसीह जीवित है
सत्यनाश के गडडे से मुझे निकाला
दल-दल के कीच से मुझे ऊबारा …2
इसमें कोई संदेह नही है
वही तेरे अधर्मों को क्षमा करता हैं
तेरे सब रोगों को चंगा करता है …2
इसमें कोई संदेह नही है
Song No: 82

हम विश्‍वास से एक देश देखते है

F
हम विश्‍वास से एक देश देखते है
जो है सूर्य से अधिक ज्योतिमान
वहाँ यीशु कर रहा तैयार
सबके लिए एक रहने का स्थान
थोडी देर में वहाँ
प्यारो जा के हम सब मिलेंगे
थोडी देर में वहाँ
प्यारो जा के हम सब मिलेंगे
अपने काम से विश्राम करेंगे
दुख और क्लेश और सब कष्ट होंगे दूर
स्तुति भजन मनोहर वहाँ
हम सब गायेंगे हर्ष से भरपूर
यीशु के साथ रहेंगे वहाँ
संतों के साथ रहेंगे वहाँ
फिर ना होगा संताप और विलाप
यीशु पोछेंगा आँसू वहाँ
उस देश के आनंद के सामने
इस पृथ्वी का आनंद कुछ नहीं
उस देश के गीतों के सामने
इस पृथ्वी का संगीत कुछ नहीं
Song No: 83

मैं चलूँगा एक दिन स्वर्ग में

F
मैं चलूँगा एक दिन स्वर्ग में …4
मैं गाऊँगा एक दिन स्वर्ग में …4
मैं नाचूँगा एक दिन स्वर्ग में …4
मैं चिल्लाऊँगा एक दिन स्वर्ग में…4
मैं देखूँगा यीशु को वहाँ…4
I’m gonna walk in heaven one day…4
I’m gonna shout in heaven one day…4
I’m gonna dance in heaven one day…4
I’m gonna see my Jesus one day…4
Song No: 84

कितना हसीन वादा ये

D Mixolydian
कितना हसीन वादा ये
किया खुदावन ने
जहाँ दो या तीन जमाँ हो
हाजिर हूँ मैं उनमें
"तुझे अकेला ना छोडूं मैं
रुह अपनी भेजूं
तुझे अनाथ भी ना छोडूं
एक मददगार भेजूं"
यीशु के सिवा ये कब
बात कही किसने
जहाँ दो या तीन जमाँ हो …
"डरना नहीं तेरे साथ हूँ मैं
ये विश्‍वास करना
डरना नहीं तेरे अंदर हूँ
सिर्फ शब्द को तू कहना"
ये है प्रेम खुदावन का
छोटी सी झुण्ड के लिए
जहाँ दो या तीन जमाँ हो …
दस्तक वह देता है चाहे
हर दिल में आना
भरता उसको रुह से अपनी
जिसने उसे जाना
जिसने किया है वादा हम से
रहता है वह दिल में
जहाँ दो या तीन जमाँ हो …
Song No: 85

जीवन का यीशु झरना है

D
जीवन का यीशु झरना है
बहता बहता झरना है
आओ प्यासों, यीशु के पास
जीवन का जल वो पिलाता है
आत्मा और दुल्हन कहती है "आ"
जो सुनता है, वो भी कहे "आ"
जो प्यासा है, वो भी आये
जो चाहता है, वो आकर पी ले
जीवन का जल वो पिलाता है
Song No: 86

सदा मैं स्तुति करूँगा

Bm
सदा मैं स्तुति करूँगा
सदा मैं सेवा करूँगा
अनुग्रह मुझ पर हुआ है
सदा मैं स्तुति करूँगा
सृष्टि बनाने से पहले
उसके विचारों में था
जगत में भेजा पिता ने मुझको
महिमा उसकी करने को
प्रेमी पवित्र प्रभु
तूने हम पर भरोसा किया
किताब को खोलकर प्रगट किया है
हमारे नामों को
शैतान ना रोक सका
मेरी आराधना को
आत्मा और सच्चाई से परिपूर्ण होकर
गाऊँगा आनंद से
Song No: 87

जो चंगा करता है यहाँ

D
जो चंगा करता है यहाँ
वो यीशु है मेरा महान
पाप के कैद में जो है पडे
वो प्यार से उन्हें बुलाता
संसार में सबसे मीठा नाम
पृथ्वी और स्वर्ग में मीठा नाम
सब से प्रिय मीठा नाम
वह यीशु धन्य यीशु
सारी महिमा मेम्ने को
उस पर विश्‍वास है मेरा
प्यारा नाम है प्रभु का
मैं चाहता यीशु नाम को
The Great physician now is here
The sympathizing Jesus
He speaks drooping heart to cheer
Oh hear, the Voice of Jesus
Sweetest Name in seraph song
Sweetest Name on mortal tongue
Sweetest carol ever sung
O Jesus, blessed Jesus
All glory to the dying Lamb
I now believe in Jesus
I love the blessed Saviour’s Name
I love the Name of Jesus
Song No: 88

आजाद हूँ सो दिल से मैं गाऊँ

F
आजाद हूँ सो दिल से मैं गाऊँ
आजाद उसके लहू से हूँ
उसकी दया ने बचाया
अब बेटा हमेशा रहूँ
आजाद, आजाद
आजाद उसके लहू से हूँ
आजाद, आजाद अब बेटा हमेशा रहूँ
आजाद हूँ और खुश हूँ यीशु में
ना कह सकती कोई जुबां
अब उसकी हुजुरी की महिमा
साथ रहती है मेरे हर आन
मैं अपने प्यारे यीशु को
दिन भर करता रहता हूँ याद
है प्रेम विषय उन गीतों का
वह गाता रहूँगा सदा
मैं देखूँगा एक दिन उसी को
जो राजा है मेरा महान
वही प्रेम से राह दिखाता
उसी पर ही है मेरा ध्यान
Redeemed, how I love to proclaim it!
Redeemed by the Blood of the Lamb
Redeemed through His infinite mercy
His child, and forever, I am
Redeemed, Redeemed
Redeemed by the Blood of the Lamb
Redeemed, Redeemed
His child, and forever, I am
Redeemed and so happy in Jesus
No language my rapture can tell
I know that the light of His presence
With me doth continually dwell
I think of my blessed Redeemer
I think of Him all the day long
I sing, for I cannot be silent
His Love is the theme of my song
I know I shall see in His beauty
The King in whose law I delight
Who lovingly guardeth my footsteps
And giveth me songs in the night
Song No: 89

तेरी महिमा हो, तेरी महिमा हो

D
तेरी महिमा हो, तेरी महिमा हो
हो तेरी महिमा आसमानों में
हो तेरी महिमा इस धरती पर
हो तेरी महिमा इस मंदिर में
यीशु, यीशु तेरी महिमा हो
Song No: 90

एक गीत नया, मेरे होठो पर

F Mixolydian
एक गीत नया, मेरे होठो पर, योशु ने मुझे दिया है
अपने वचन से मुझमें नयी, सृष्टि बनायी है
उडता चलूँ अब ऊँचाई पर, एक उकाब की तरह
जो चाहे वह पीछे रहे, मैं तो आगे चला
चाहा था पिता ने, मैं उसके समान बनूँ
दुल्हन वचन का हूँ मैं, सिर्फ वचन को थामे रहूँ
यीशु नयी सृष्टि बनकर, पिता के रूप को दिखाया
हमने क्या खोया था, मोहरों से हमे बताया
यीशु के संग में, उस क्रूस पे था चढ़ा
उसके ही संग में, फिर से जी उठा
अब ये जीवन मेरा, उसकी पहचान है
शब्द नहीं पर सामर्थ उसकी पहचान है
ये विश्‍वास मेरा, अब मेरा नही है
नाम दिया जो मुझको परमेश्‍वर का खुद है
यीशु ने दिल में मेरे, विश्‍वास को डाला है
अपने वचन से धोकर, हर शक को निकाला है
Song No: 91

यीशु मुझ से कह रहा है

D
यीशु मुझ से कह रहा है…3
सूली ले कर, मेरे पीछे, तू हो ले
जहाँ वो ले जाये, मैं जाऊँगा …3
उसके पीछे, मैं चलूँगा, सर्वदा
स्तुति करूँगा पुरे मन से …3
उसके पीछे, मैं चलूँगा, सर्वदा
I can hear my Saviour Calling…3
Take Thy cross and follow, follow me
Where He leads me, I will follow…3
I’ll go with Him, with Him all the Way
Song No: 92

यीशु ने जिनसे प्रेम किया

D Mixolydian
यीशु ने जिनसे प्रेम किया
उनको भी करना सिखाया
सच्चा था वो प्रेम उसका
क्रुस ने यह दिखाया
जो मार्ग चेलों को यीशु ने दिखाया
वह मार्ग पर वो चले थे
ठुकराया था सबको दुनिया ने पर वे
फिर भी अकेले नहीं थे
यीशु ने उनको ना त्यागा कभी था
और न कभी ठुकराया
कैसा कठिन वो समय था पर उनका
यीशु ने साथ निभाया
देखो प्रियों कैसा प्रेम पिता का
जो हमकों पुत्रों कहलाया
पहले से जिनको चुना था उनमें
उस प्रेम को फिर से जिलाया
सच्चा प्रेम वचन को निभाना
यीशु ने हमको बताया
सच्चा था संदेश यीशु ने
खुद ही जी कर दिखाया
क्या था वह दिन, खुद पिता के वचन को
आदम ने टुकराया
फिर भी दिल में प्रेम लिये वो
उसको ढूँढता आया
छोडा नहीं था साथ हमारा
हमको भी ढूँढ के लाया
वही तो हमसे प्रेम हमेशा
करते करते आया
Song No: 93

प्रभु तेरी उपस्थिति में

D
प्रभु तेरी उपस्थिति में
मैं आगे आगे बढता जाऊँ
सारे पापों से बचा ले मुझे
तेरे लहू के नीचे आऊँ
ये कैसा जीवन मैं जी रहा
न करना चाहूँ वही मैं कर रहा …2
आत्मा के चलाये मैं चलूँ
प्रभु तेरा मैं कैदी बनूँ
मेरे क्रुस को उठा के मैं चलूँ
और कभी भी ना पीछे हटूँ
जैसे तूने क्षमा किया है
दुश्मनो को भी क्षमा करुँ
इस दुनिया में सिर्फ पाप है
गंदगी और है मुसीबतें
तेरे वचन को अगर मैं थाम लूँ
तो जीत भी मेरे पास है
Song No: 94

तेरी इच्छा पूरी हो जाये

D
तेरी इच्छा पूरी हो जाये
हाथों में तेरे जीवन है ये
मैं मिट्टी हूँ, तू है कुम्हार
मुझको उठा, मुझको बना
अपनी मर्जी पर मैं चलता रहा
तुझको कभी भी अपना ना कहा
लेकिन प्रभु आज से मैं
मेरे क्रुस को ले लेता हूँ
अब तो प्रभु मैं ये चाहता हूँ
अपने जीवन को अर्पण करुँ
सिद्धता की ओर मैं बढ़ता रहूँ
तेरे स्वरूप में अब मैं बनू
Song No: 95

पर्वतों को देखूँगा मैं

F Mixolydian
पर्वतों को देखूँगा मैं
कौन है मददगार मेरा…2
मेरा मददगार खुदा है…2
जिसने जमीन और आसमान को बनाया…2
वो तेरे पावों को फिसलने नहीं देगा …2
खुदावन है तेरा जागा हुआ
तुझे तन्हा न छोडेग…2
मेरा निगहेबान खुदा है …2
जिसने जमीन और आसमान …
तेरी जाँ को भला
छू भी न पायेगी …2
न गरमी चाँद और सूरज की कभी
तुझको जलायेगी
मेरा साहेबाँ खुदा है …2
जिसने जमीन और आसमान …
Song No: 96

प्रभु परमेश्‍वर तू कितना भला है

F
प्रभु परमेश्‍वर तू कितना भला है
तेरी भलाई सदा की है
मेरा दिल तुझे धन्यवाद देता
मेरा प्राण तुझे स्तुति देता
कठिन समय में तू मजबूत गढ है
अंधेरी राह में तू उजीयाला है
मेरी दुहाई तू सुनता
मेरा प्रभु कभी नहीं सोता …2
मेरा प्राण तुझे स्तुति देता
तू कहता है नहीं छोडूँगा
तू कहता है नहीं ठुकाराऊँगा
तेरा हाथ मुझे अगुवाई करता
तेरी सामर्थ मुझे बल देता
मेरा प्राण तुझे स्तुति देता
Song No: 97

स्वर्ग के शहजादे दिल में मेरे आ

G
स्वर्ग के शहजादे दिल में मेरे आ
तू सृष्टि में है पहलौठा
जीवन में मेरे तू आ
धरती तेरी, आकाश तेरा
तेरा है सारा जहाँ
मुझको मिलेगा तेरे जैसा
ईश्वर प्यारा कहाँ
सारी सृष्टि की रचना
हुई है तेरे ही द्वारा, तू सृष्टि में ...
तू जहाँ का है उजियाला
तुझसे मैं ज्योति पाऊँ
तेरे ही पीछे हरदम चलूँ मैं
ताकि मैं ठोकर न खाऊँ
मुझको भी अपने ही जैसे
एक नयी सृष्टि बना, तू सृष्टि में ...
आमीन भी तू है, विश्‍वासयोग्य तू है
सच्चा गवाह भी तू है
संतो का तू ही है पहला फल
जो मृत्यु से जी उठा है
संपूर्णता हो तुझमें
ऐसे पिता ने चाहा, तू सृष्टि मे ...
Song No: 98

प्रेम है धीरजवंत, और कृपाल भी

D
प्रेम है धीरजवंत, और कृपाल भी
द्वेष नहीं करता है वो, और न वढाई
फुलता नहीं कभी ना, चलता अनरीति भी
चाहता भलाई नहीं अपनी, झुंझलाता भी नही
प्रेम कभी भी, टलता नहीं,
प्रेम कभी भी, टलता नहीं
आनंदित होता नहीं वह, अपराध से कभी
आनंदित होता है वो, जहाँ हो सच्चाई
सहता है सब बातों को, करता विश्‍वास भी
आशा भी रखता है वह, धरता धीरज भी
विश्‍वास आशा और, प्रेम है स्थायी
सब से महान इनमें प्रेम है भाई….2
Song No: 99

यहोवा, यहोवा, यहोवा, यहोवा

Am
यहोवा, यहोवा, यहोवा, यहोवा
यहोवा, यहोवा, यहोवा, यहोवा…2
यहोवा जिन्दा खुदा
वो हमारा बादशाह
जो मसीह में मुज्जसिम हुआ
यहोवा, यहोवा, यहोवा
यहोवा शमा भी तु, जो रहता साथ, साथ
यहोवा राहा भी तू, तेरा चौपन साथ, साथ
जो भी माँगेगे वही मिल जायेगा
जो भी ढूँढेगे वही पायेंगे
खट-खटायें तो खुल जाये द्वार
यहोवा, यहोवा, यहोवा,
है पाक यहोवा निस्सी, तू झंडा कौमों का
है पाक यहोवा राफ्फा, तू शाफी कौमों का
तेरे पीछे चले और शक न करे
तुझपे रखे ईमान है मसीह मेहरबान
जो भी चाहे हो जायेगा
यहोवा, यहोवा, यहोवा,
तू है यहोवा यीरे, जो मुहईय्या करता है
तू है यहोवा शालोम, जो तसल्ली देता है
तूने बेटा दिया, सबको माफ किया
नया जन्म दिया, रुह से भर दिया
आज शैतान झुक जायेगा
यहोवा, यहोवा, यहोवा,
Song No: 100

मेरे परमेश्‍वर, मेरे मन में है तेरी प्रशंसा

C Ind
मेरे परमेश्‍वर, मेरे मन में है तेरी प्रशंसा
ए मसीहा मेरे, तू ही है
मेरी महिमा की आशा
वादा किया तू आयेगा जरुर
विश्‍वास से अब, मैं तैयार हूँ
है भरोसा तेरा
मैं हूँ तेरी तू मेरा ठिकाना
आशा लगाये बाट जोहती रही
आया समय, दिल धडकता अभी
अब मैं रहना सकूँ
बिन तेरे यीशु तू जल्दी आना
लोगों ने मेरी जो निंदा किया
तेरी गवाही को ठुकरा दिया
वस्त्र पहना है मैंने
अब रुकना नही घर है जाना
Song No: 101

यीशु तू रहेगा साथ

F
यीशु तू रहेगा साथ
हम होंगे कभी ना निराश
यीशु अब तक संभाले हैं
यीशु सब कुछ संभालेंगे
सर्वशक्तिमान, तू ही तो है
हम सब का जीवन, तू ही तो है
दूल्हन का दूल्हा, तू ही तो है
महिमा की आशा, तू ही तो है
यहोवा यीरे, तू ही तो है
सबका भरोसा, तू ही तो है
भोर का तारा, तू ही तो है
अल्फा ओमेगा, तू ही तो है
यहोवा शालोम, तू ही तो है
शांति जो देता, तू ही तो है
Song No: 102

आदि में वचन था

D
आदि में वचन था
वचन खुदा के साथ था
वचन ही तो था खुदा
वो ही वचन देहधारी हुआ
मनुष्यों के बीच में रहा …2
उसमें ही जीवन था, जीवन में ज्योति थी
ज्योति ने सबको बनाया, अंधकार सब दूर हुआ
उसके लिए ही था, उसके ही द्वारा हुआ
सब कुछ गया रचा, तेज उभरकर आया
मनुष्यो के बीच में ही, खुदा ने किया डेरा
कोई नहीं पहचाना, कोई नहीं उसे जाना
अपने ही घर में बन के रहा वो
जैसे पतित अनजाना
Song No: 103

कुछ भी नहीं, कुछ भी नहीं

F
कुछ भी नहीं, कुछ भी नहीं
यीशु बिना मैं, कुछ भी नहीं
मैं जो भी हूँ, यीशु मसीहा
तेरे ही कारण हूँ …2
दौलत, शौहरत, इस जीवन की
ये ना मेरे काम आयी
ये दुनिया के सपने, सब दोस्त अपने
सबसे निराशा पायी
यीशु ही सच्चा, साथी मेरा
यीशु बिना मैं, कुछ भी नहीं...
दुख दर्द मेरे, आँसू सारे
यीशु ने ले लिए
शांति और आनंद, खुशियों का जीवन
बदले में दे दिये
दिल की धडकन, यीशु ही है
यीशु बिना मैं, कुछ भी नहीं ...
Song No: 104

आराधना में है छुटकारा

D
आराधना में है छुटकारा
आराधना में है चंगाई
शरीर, प्राण, आत्मा में, शांति देता है
जान से भी प्यारा प्रभु …2
प्रार्थना करें, आराधना करें
वो अच्छा है, कितना भला है …2
छुटकारा पाये हमेशा …2
माँगोगे तुम्हे मिलेगा
ढूँढोगे तुम पाओगे …2
खटखटाओ खुलेगी, स्वर्गीय आशीषे
पाओ तुम उसे अभी …2
प्रार्थना करो निरन्तर
प्रार्थना करो विश्‍वास से…2
धर्मी जन की प्रार्थना, विश्‍वास की प्रार्थना
खोलती है सारे बन्धन को…2
Song No: 105

कुछ मिले या ना मिले

G
कुछ मिले या ना मिले
प्रभु की स्तुति हो
वह बढे और मैं घटूँ
प्रभु की स्तुति हो
जीवन की राहों में
चलता रहूँगा मैं
प्रभु की स्तुति करते हुए
दुख में रहूँ या सुख में रहूँ
प्रभु की स्तुति हो
जीने के द्वारा, प्रभु की स्तुति
करता रहूँगा सदा
प्रभु की महिमा, अपना दुषवार
लेके आऊँ सदा
आनेवाला है यीशु मसीहा
बादलों पर हो के सवार
ले जायेगा अपने साथ वो
और करेगा प्यार
Song No: 106

ले चल हमे तू पवित्र आत्मा

C Phr
ले चल हमे तू पवित्र आत्मा
यीशु के वचनों में …2
हमको भी राह दिखा दे प्रभु की
उस पर हमें चलना है
कौन पिलाये, जल जीवन का
यीशु मसीह के सिवा …2
उस पर लगी है आस हमारी
उससे हमे मिलना है
प्रेम, आनंद, शांति हमारी
यीशु में हमको मिला है
उसका बचन ही जीवन हमारा
बचन में बने रहना है
जो था पिता में यीशु में उँडेला
हमने भी वो पाया है
जो काम यीशु ने करके दिखाए
वही तो हमें करना है
Song No: 107

कमी घटी नहीं होगी

F
कमी घटी नहीं होगी
कमी घटी नहीं होगी …2
हमारा प्रभु यहोवा यीरे
कमी घटी नहीं होगी
हम पराजित नहीं होंगे
हम पराजित नहीं होंगे …2
हमारा प्रभु यहोवा निस्सी
हम पराजित नहीं होंगे
बिमारी नहीं रहेगी
बिमारी नहीं रहेगी …2
हमारा प्रभु यहोवा राफ्फा
बिमारी नहीं रहेगी
अशांति नहीं होगी
अशांति नहीं होगी …2
हमारा प्रभु यहोवा शालोम
अशांति नहीं होगी
हम किसी से नहीं डरेंगे
हम किसी से नहीं डरेंगे …2
हमारा प्रभु यहोवा राहा
हम किसी से नहीं डरेंगे
Song No: 108

यीशु तेरा नाम मेरा शरणस्थान

Em
यीशु तेरा नाम मेरा शरणस्थान
तेरी मैं स्तुति करूँगा
स्तुति करूँगा मैं, स्तुति करूँगा
यहोवा यीरे, उपाय जो करनेवाला है
जीवित प्रभु है, मेरा जीवित प्रभु है
यहोवा राफ्फा, चंगाई जो देनेवाला है
विश्‍वास करूँगा, मैं विश्‍वास करूँगा
यहोवा निस्सी, जय का जो झंडा है
नहीं डरुँगा, मैं नहीं डरुँगा
यहोवा शालोम, शांति जो देनेवाला है
आनंद करूँगा, मैं आनंद करूँगा
यहोवा राहा, अच्छा जो चरवाहा है
सोता जीवन का, प्रभु सोता जीवन का
Song No: 109

राजाओं का राजा हैं

Dm
राजाओं का राजा हैं
वो प्रभुओं का प्रभु है
प्रभु यीशु मसीह, प्रभु यीशु मसीह
बुलाये चुने हुए
हर विश्वासियों के नाम …2
जय पाना ही है, वचन का है आवाज
जब तक सांस रहेगी, करना होगा विश्‍वास
Song No: 110

यीशु है मेरा मुक्तिधाम

D
यीशु है मेरा मुक्तिधाम
उसमें मैं पाता पूरा विश्राम
आये विपत्ति, चाहे तूफान …2
उसमें मैं पाता शरणस्थान
पापों की लहरों में गिरा हुआ था
न कोई मंजिल और ना किनारा
वह आया बनकर मेरा सहारा
पापों की लहरों से मुझे उबारा
जीवन था मेरा पाप की खाई
सब दूर निराशा राहे अंधेरी
क्रुस की ओर जब दृष्टि उठाई
किरण जीवन की ह्रदय में आयी
अब कोई डर नहीं, ओर न निराशा
यीशु ही केवल धन्य आशा
जल्दी वह आये लेने मुझे
यही है दिल की अभिलाषा
Song No: 111

जैसे हिरनी जल के लिए

G
जैसे हिरनी जल के लिए
वैसे ही प्रभु तेरे वचन के लिए
हाँफता हूँ, हाँफता हूँ
मैं जीवते प्रभु का प्यासा हूँ
कब मैं जाकर प्रभु को
अपना मुँह दिखाऊँ
मेरे आँसू दिन और रात
मेरा आहार हुए हैं
जब लोग मुझसे कहते हैं
तेरा प्रभु कहाँ है
अब मेरे प्राण तू न व्याकुल हो
तेरा प्रभु यहाँ है
अपने वचन को निभाने को
तेरा प्रभु यहाँ है
कहाँ है वो लोग जो कहते थे
तेरा प्रभु कहाँ है
Song No: 112

तेरे नाम से जहाँ खडे है

F Mixolydian
तेरे नाम से जहाँ खडे है
हरदम होगी जीत हमारी, प्रभुजी
ना दुख मुसीबत आये
ना खडा होगा शैतान भी
तेरे नाम था आदि में
वही नाम हमको मिला है
तू तो है द्वार हमारा
जो आज हमको खुला है
तुझमें ही है सामर्थ हमारी
तुझमें ही है विश्‍वास भी
तेरा आत्मा कह रहा है
जिसे कान है वही सुनेगा
जग पर जो जय पाता है
श्‍वेत पत्थर उसे ही मिलेगा
जिसमें नाम उसी का लिखा है
वही नाम करे पहचान भी
Song No: 113

प्रेम रखता हूँ मैं, प्रेम रखता हूँ मैं

C
प्रेम रखता हूँ मैं, प्रेम रखता हूँ मैं
इस लिए यहोवा ने मेरे
गिड़गिड़ाने को सुना है
उसने जो मेरी ओर
कान लगाया है
इसलिए मैं जीवन भर
उसको पुकारा करूँगा
मृत्यु की रसियां
मेरे चारों ओर थी
मैं भी अधोलोक की
सकेती में पडा था
तब मैंने यहोवा से
विनती व प्रार्थना की
जब मैं बलहीन हो गया था
उसने मेरा उद्धार किया
मेरे प्राण को मृत्यु से
आँखो के आँसू बहाने से
और मेरे पांव को ठोकर
खाने से बचाया है
Song No: 114

जीवित, जीवित, जीवित है सदा

F
जीवित, जीवित, जीवित है सदा
मेरा यीशु मसीह, जीवित है सदा
जीवित, जीवित, जीवित है सदा
मेरा यीशु मसीह जीवित है
गाओ हाल्लेलुय्या, गाओ हाल्लेलुय्या
मेरा यीशु मसीह, जीवित है सदा
गाओ हाल्लेलुय्या, गाओ हाल्लेलुय्या
मेरा यीशु मसीह जीवित है
Alive, Alive, Alive forevermore
My Jesus is alive, alive forevermore
Alive, Alive, Alive forevermore
My Jesus is alive forevermore
Sing Hallelujah, Sing Hallelujah
My Jesus is alive, alive forevermore
Sing Hallelujah, Sing Hallelujah
My Jesus is alive forevermore
Song No: 115

हम विश्वासीयों के लिए,यीशु ही आशा है

C
हम विश्वासीयों के लिए, यीशु ही आशा है
हम उद्धार पायें हुओं को
वो महिमा की आशा है
रहेंगे मसीह संग हमेशा
हमेशा, हमेशा के लिए
आयेगा जिस दिन मसीह, अनोखा वो दिन होगा
अपने लोगों को यीशु गले से लगायेगा
और पोछेगा सारे आँसू हमेशा....
अंतिम समय है ये, और शैतान का जोर है
लेकिन जय हमारी, प्रभु यीशु में है
तैयार हो भाई-बहनों
शैतान से लड़ने के लिए
स्वर्ग में दूतों के संग, हाल्लेलुय्या गायेंगे
हर पल, हर क्षण महिमा में
यीशु का मुख देखेंगे
कितने आनंदमय क्षण होंगे हमेशा...
Song No: 116

गायें हाल्लेलुय्या प्रभु को

Dm
गायें हाल्लेलुय्या प्रभु को
गायें हाल्लेलुय्या प्रभु को
गायें हाल्लेलुय्या, गायें हाल्लेलुय्या
गायें हाल्लेलुय्या प्रभु को
(Repeat the above)
यीशु प्रभु मेरा महान ...
ऊँचा उठाते यीशु नाम को ...
छुटकारा मिला है उसी नाम से ...
सब कबूल करेंगे वह प्रभु है ...
हर एक घुटना टेकेगा उसके आगे ...
Sing Hallelujah to the Lord
Sing Hallelujah to the Lord
Sing Hallelujah, Sing Hallelujah
Sing Hallelujah to the Lord
(Repeat the above)
Jesus is alive in me...
Jesus is seated on my Throne...
Jesus is coming back again...
Song No: 117

ना डर क्योंकि मैंने, तुझे छुडा लिया है

D Mixolydian
ना डर क्योंकि मैंने, तुझे छुडा लिया है
मैंने तेरा नाम लेकर, तुझे पुकारा है
तू मेरा ही है, तू मेरा ही है
नाम को तेरे मैंने, मेरे हाथों में लिखा है
जब तू जल में होकर जाये
मैं तेरे संग-संग रहूंगा
तू जब नदियों में होकर चले मैं
तुझे डूबने न दुंगा
जब तू आग से गुजरे तुझको
आँच ना आने दूंगा
उसकी ज्वाला से तुझको मैं
कभी भी जलने न दूंगा
अब ये जान ले "मैं हूँ यहोवा
कल और आज और हमेशा
अब तक साथ रहा हूँ मैं तेरे
अब रहूँ तुझ में हमेशा"
सारे जग में चुना है तुझको
तुझसे ही प्रेम किया है
गर कोई तुझको छोड भी जाये
मैंने ये वादा किया है
Song No: 118

राज करो, परमेश्‍वर राज करो

D
राज करो, परमेश्‍वर राज करो
राज करो, परमेश्‍वर मुझमें …2
तेरा राज्य हो, मेरे जीवन में
तेरी इच्छा हो, मेरे मन में
राज करो, परमेश्‍वर मुझमें
Song No: 119

क्या वो दिन होगा जब यीशु को हम देखेंगे

Em
क्या वो दिन होगा जब यीशु को हम देखेंगे
जानते है हम उस दिन उसके ही समान होंगे
क्या वो दिन होगा, क्या वो दिन होगा
यीशु में सोये है वो जिलाये जायेंगे
हम जो जीवित है, संग ही उठाये जायेंगे
सारे सन्तों को बिठाकर भोज वो करेंगे
खुद ही सब के आंखों से आँसू वो पोछेंगे
तब ना कभी आंखों से आँसू बहेंगे
सारे दुख, सारे संकट, सब खत्म हो जायेंगे
Song No: 120

यीशु मुक्तिदाता, ना हटुँगा मैं

F
यीशु मुक्तिदाता, ना हटुँगा मैं
उसको ही मैं चाहता, ना हटुँगा मैं
जैसे की पेड, जो बहती नदियों के पास
ना हटुँगा मैं
ना हटुँगा, ना हटुँगा मैं
ना हटुँगा, ना हटुँगा मैं
जैसे की पेड, जो बहती नदियों के पास
ना हटुँगा मैं
उस पर है भरोसा, ना हटुँगा मैं
हारने वो ना देता, ना हटुँगा मैं
प्रेम उसी के पास है, ना हटुँगा मैं
उसी पर विश्‍वास है, ना हटुँगा मैं
तूफानो से डरकर, ना हटुँगा मैं
युगों की चट्टान पर, ना हटुँगा मैं
Jesus is my saviour, I shall not be moved
In His love and favour, I shall not be moved
Just like a tree, That’s planted by the waters
I shall not be moved
I shall not be, I shall not be moved
I shall not be, I shall not be moved
If I trust Him ever, I shall not be moved
He will fail me never, I shall not be moved
In His Love I’m hiding, I shall not be moved
And in Him confiding, I shall not be moved
Though the tempest rages, I shall not be moved
On the Rock of Ages, I shall not be moved
Song No: 121

एक नदी है, जिसकी नहरों से 

D
एक नदी है, जिसकी नहरों से
परमेश्‍वर के नगर में
परम प्रधान के, पवित्र निवास में
आनंद होता है
आत्मा और दुल्हन, अब कहती है आ
जो भी प्यासा है वो आए
मुफ्त में पा लो जीवन जल को…2
फिर ना होगा समय इसे पाने को
यही है संदेश, अनुग्रह का अब
और ना होगा अनुग्रह कोई
आओ अब तुम, इस जल से पी लो…2
बह रही है दुल्हन में से होकर अभी
एक बार जो, उस जल से पी ले
प्यासा वह रहेगा, ना कभी
सोता बनेगा, जो अनन्त जीवन…2
के लि ये उमड़ता रहेगा
Song No: 122

यीशु को मैं सब कुछ देता

D
येशु को मैं सब कुछ देता
सब कुछ अर्पण करता हूँ
प्रेम और भरोसा करूँ हमेशा
उसके ही सम्मुख सदा रहूँ
सब मैं देता हूँ, सब मैं देता हूँ
सब कुछ तुझको, प्यारे मसीहा
सब में देता हूँ
यीशु को मैं सब कुछ देता
मुझे तू अपना, बना ले प्रभु
पवित्र आत्मा से, भर दे मुझको
जान लँ कि मैं तेरा हूँ
यीशु को मैं सब कुछ देता
सौंपता हूँ जीवन मैं तुझको
भर दे मुझमे प्रेम और सामर्थ
मुझपर ऊंडे़ल दे आशीषों को
All to Jesus I surrender
All to Him I freely give
I will ever love and trust Him
In His presence daily live
I surrender all, I surrender all
All to Thee, my blessed saviour
I surrender all
All to Jesus I surrender,
Now I feel the sacred flame.
Oh, the joy of full salvation!
Glory, glory to His name
All to Jesus I surrender,
Humbly at His feet I bow,
Worldly pleasures all forsaken;
Take me, Jesus, take me now.
Song No: 123

आओ खुदा के घर चले

C
आओ खुदा के घर चले…2
मैं खुश हुआ, जब वो मुझे …2
कहने लगे, कहने लगे …
हे मेरे यरूशलेम, तेरे घर हम आते है
उस खुदा के नाम का, शुक्रिया हम लाते है
तेरे यहाँ, सारा जहाँ, करने आता है दुआ
तक्त तो उस इमान का, तेरे यहाँ कायम हुआ
यरूशलेम कायम रहे, ये दुआ हम करते है
उनका सदा होगा भला, जो तेरी राहों मे चलते है
तेरी गली, तेरी डगर, तेरा शहर, कायम रहे
यरूशलेम खुदा का घर, कायम रहे, कायम रहे
Song No: 124

आ पवित्र आत्मा तू आजा

D
आ पवित्र आत्मा तू आजा
आ मैं प्रार्थना करूँ
आ अपने सामर्थ में आजा
आ अपनी नम्रता में आ
प्यार अपने बच्चों को दे दे
जीवन की रोशनी तू बन
निर्बल को शक्ति तू दे दे
आ मेरे दिल में तू आ
Come Holy Spirit I need Thee
Come sweet Spirit I pray
Come in Thy strength and Thy power
Come in Thine own gentle way
Song No: 125

उतर आ, उतर आ, उतर आ 

Em
उतर आ, उतर आ, उतर आ
ए रूहे पाक उतर आ
उतर आ, उतर आ
आसमानी खुशी से, भर दे मुझको
गीत नया दिल में ला ...2
आसमानी रोटी, मुझको खिला दे
भरपूर जीवन जल, मुझको पिला दे
अपने वचन को जिला ...2
पाक रुह आ मेरे, दिल के अन्दर
बन जाऊँ मैं, तेरा मन्दिर
अपने ही रुप में बना...2
Song No: 126

तुमको मेरी, शांति मिले

D
तुमको मेरी, शांति मिले
तुमको मेरी, शांति मिले
संसार जो देता, वैसे नहीं
देता हूँ तुमको, शांति मेरी
संसार में तुमको, क्लेश मिले
मुझमें ही तुमको, शांति मिले
जो मन मुझमें, धीरज धरे
उसको ही मेरी, शांति मिले
संपूर्ण शांति, से रक्षा करुँ
क्योंकि वही तो, भरोसा करें
Song No: 127

यीशु मुझे, बुला रहा है

F
यीशु मुझे, बुला रहा है
जाऊँगा मैं जरुर उसके, पीछे-पीछे
करता हूँ अब, मैं प्रेम उसी से
क्रुस को लेकर, उसके ही पीछे
मुझे जाने दो ...2
आया प्रभु अब, मुझको बुलाने
जहाँ से मैं आया था, वापस ले जाने
मुझे जाने दो ...2
Song No: 128

ये है आज्ञा मेरी तुम सब

D
ये है आज्ञा मेरी तुम सब
एक दूसरे से प्रेम करो
जैसे मैंने किया है तुमसे, वैसे ही तुम करो
जैसे पिता के प्रेम में बना मैं
वैसे ही मुझमें बनो
ये मैं कहता हूँ तुमसे क्योंकि
आनंद से तुम भरो
Song No: 129

हाथों को मैं उठाकर, होठो पे स्तूति लेकर

D
हाथों को मैं उठाकर, होठो पे स्तूति लेकर
धन्यवाद मेरे दिल से, प्रभु कहता हूँ मैं
धन्य कहता हूँ मैं, धन्य कहता हूँ मैं
धन्यवाद मेरे दिल से प्रभु कहता हूँ मैं
With my hands lifted up
And my mouth filled with praise
With a heart of thanksgiving
I will bless Thee, O Lord
I will bless Thee, O Lord
I will bless Thee, O Lord
With a heart of thanksgiving
I will bless Thee, O Lord
Song No: 130

जीवन से भी उत्तम, तेरी करुणा प्रभु

D
जीवन से भी उत्तम, तेरी करुणा प्रभु
जीवन से भी उत्तम, तेरी करुणा
होठों से स्तुति, करूंगा सर्वदा
तेरे नाम से मैं हाथ उठाऊँगा
तेरे नाम से मैं हाथ उठाऊँगा प्रभु
तेरे नाम से मैं हाथ उठाऊँगा
होठों से स्तुति, करुंगा सर्वदा
तेरे नाम से मैं हाथ उठाऊँगा
Thy loving kindness
Is better than life
Thy loving kindness
Is better than life
My lips shall praise Thee
Thus I will bless Thee
Thy loving kindness
Is better than life
I lift my hands up
Unto Thy Name
I lift my hands up
Unto Thy Name
My lips shall praise Thee
Thus I will bless Thee
Thy loving kindness
Is better than life
Song No: 131

यीशु ने हमसे जो वादा किया

F Mixolydian
यीशु ने हमसे जो वादा किया
आज वचन वो, पूरा हुआ
सिक्का जो खोया था, अब मिल गया
यही वचन अब, पूरा हुआ
आओ मिल कर आनंद करे
दाना गिरा था वो, अब खिल गया
जीवन लहू का, हमें मिल गया
जीवित आवाजों का, था इंतज़ार
यही जीवन से शैतान हिल गया
आओ मिल कर आनंद करे
भाईयों मेरे, और बहनों मेरे
आओ एक दूसरे से, हम प्रेम करे
संसार सारा जहाँ देखे हमें
यही उद्देश था यीशु का मेरे
आओ मिल कर आनंद करे
आत्मा और दुल्हन कहती है “आ”
जो सुनता है वो भी कहें “आ”
जो प्यासा है वो भी आये
यही अनुग्रह है तेरे लिए
आओ मिल कर आनंद करे
Song No: 132

ऊंची आवाज में गाँऊ, आनंद से चिल्लाऊं

F Mixolydian
ऊंची आवाज में गाँऊ, आनंद से चिल्लाऊं
आया समय अब मेरा, आत्मा से मैं जुड जाऊं
राजा की ललकार हमारे
छावनी में उतरी है, छावनी में उतरी है
जाना है ललकार के साथ
ये दुल्हन की तैयारी है, ये दुल्हन की तैयारी है
यीशु को ही मैं जानू, वही जीवन को मैं पाऊँ
आया समय अब मेरा, उसके समान बन जाऊँ
आखिरी युग के हम हैं जमीं पर
आखिरी आवाज मसीह की, आखिरी आवाज मसीह की
फिर से सुनेगी ये दुनिया
आवाज परमेश्‍वर की, आवाज परमेश्‍वर की
यीशु में खो जाऊँ, आनंद से भर जाऊँ
आया समय अब मेरा, उसके सामान बन जाऊँ
जो उठेंगे वही जिन्होंने
वचन से प्रेम किया है, वचन से प्रेम किया है
उनसे मिलेंगे हम जिन्होंने
मसीह को पहन लिया है, मसीह को पहन लिया है
पूरे दिल से मैं चाहूँ, यीशु को महमीत देखूँ
आया समय अब मेरा, यीशु की विजय को दिखाऊँ
Song No: 133

धन्य है वो जो मन के दीन है 

D
धन्य है वो जो मन के दीन है
स्वर्ग के राज्य में जायेंगे ...2
धन्य है वो जो शोक है करते
शांति आनंद पायेंगे
सुनो धन्य वचन, सुनो धन्य वचन
यीशु का धन्य वचन, होगा धन्य जीवन
धन्य है जो नम्र वो होंगे
इस पृथ्वी के अधिकार...2
धर्म के भूखे और प्यासों की
यीशु प्यास बुझायेंगे
धन्य है वो जो दयावान है
उन पे की जायेगी दया ...2
जिनके शुद्ध है मन वो
परमेश्‍वर के दर्शन पायेंगे
वो जो मेल मिलाप करायें
प्रभु के पुत्र वो कहलाए ...2
प्रभु के कारण जाए सतायें
स्वर्ग का राज वो पायेंगे
Song No: 134

लहू, लहू, यीशु का लहू 

F
लहू, लहू, यीशु का लहू
गुनाहों से हमको धोता है
मस्सा, मस्सा, मसीह का मस्सा
मस्सा, मस्सा, मसीह का मस्सा
बंधन सारे खोलता है
बढे, बढे न पीछे हटे
खुदावन का रुह फरमाता है
शिफा, शिफा, मुकम्मल शिफा
शिफा, शिफा, मुकम्मल शिफा
पाक लहू दिलाता है
बढे, बढे न पीछे हटे
खुदावन का रुह फरमाता है
खुदा, खुदा, हमारा खुदा
दिल में रहना चाहता है
खुदा, खुदा, हमारा खुदा
खुदा, खुदा, हमारा खुदा
रुह से भरना चाहता है
Song No: 135

मैंने आवाज सुनी, जो पुकारे मुझे

D
मैंने आवाज सुनी, जो पुकारे मुझे
मैंने आवाज सुनी, जो छुड़ाये मुझे
यही वो ऋतु है, यही वो समय
मिकाएल है यहाँ, मिकाएल है यहाँ
वो है मसीह, मेरा छुडाने वाला
वो है मसीह, जो “मैं हूँ सो हूँ”
मैं उसी के लिए जीऊँ
मिकाएल है यहाँ, मिकाएल है यहाँ
I hear the Voice, that calls my name
I hear the Voice, deliverance proclaim
This is the season, this is the day
Michael is here, Michael is here
He is the Christ, Redeemer, friend
He is the Christ, the great I AM
I live for Him, I live for Him
Michael is here, Michael is here
Song No: 136

आदर के योग्य है वो 

F Mixolydian
आदर के योग्य है वो
महिमा के योग्य है वो
दिल के सिंहासन पर बैठा है वो
उसकी प्रशंसा करो
कोने से सिरे का पत्थर बना
लेने किताब को वो लायक बना
महिमा से महिमा की राह दिखाने
वो ही हमारा सहायक बना
अब राजा मेम्ना है वो
स्तुती के योग्य है वो
सब नामों में ऊँचा उसका ही नाम
उसको ही धन्य कहो
आया समय अब छुटकारे का
धरती पर अब है मिकाएल खडा
नामों को जिनके किताब में लिखा था
उनको छुडाने वो अब है खडा
सद्गुण की सामर्थ है वो
देंगे गवाही अब वो
सब वादों को पूरा करता है वो
उस पर भरोसा करो
Song No: 137

जिसकी राह देखी थी प्रभु तूने 

D Mixolydian
जिसकी राह देखी थी प्रभु तूने
वही दुल्हन को पाया है
जैसी तेरे विचारों में वो थी
उसे वैसे ही बनाया है
अब वो तेरे ही रुप में बढी है
जैसे तूने ठहराया है
वो ही पूरे वचन पर खडी है
जैसे तूने सिखाया है
जिसे ठुकराया था संसार ने
उसे तूने अपनाया है
जोडकर उसको अपने ही जीवन से
अपनी दुल्हन बनाया है
ना कोई दाग है ना कलंक है
ना कोई दोष उसमें अब है
जल से धुलकर पवित्र हुई है
वही महमीत कलीसिया अब है
अपने आप में अब कुछ भी नहीं वो
इस प्रकाशन को पाया है
जिस से सबको क्षमा अब करे वो
उस अभिषेक को पाया है
सारे जग से अलग वो खडी है
वस्त्र पहने वो तैयार है
पुनरुत्थान की आयी अब घडी है
जाने को अब वो तैयार है
देकर अपना ही नाम उसे तुने
सारे जग को बताया है
“यही दुल्हन है” अब तू उसी में
जीवित होकर फिर आया है
Song No: 138

युगानुयुग तुझे मैं चाहुँ

F
युगानुयुग तुझे मैं चाहुँ
तू ही था साथ सदा मेरे
हाँ प्रभु तुझको ही मैं चाहुँ
और पीछे चलता रहूँ तेरे
सुली पर जान दे दी तूने
हर विरोधी को सहा
प्याला पिता का पी लिया तूने
जब मैं तेरा विरोधी था
जब तुझसे दूर था तूने पुकारा
डूबा हुआ था पापों में
आत्मा के द्वारा प्रभु तूने
एक नया हृदय दी मुझे
युगानुयुग तुझे मैं चाहुँ
तू ही था साथ सदा मेरे
हाँ प्रभु तुझको ही मैं चाहुँ
और पीछे चलता रहूँ तेरे
आत्मा उँडेल दे, आत्मा उँडेल दे
आत्मा उँडेल दे, मुझ पर…2
जीवन बलिदान करके चढाऊं
जो तुझको भाए मेरे प्रभु
मरता हूँ तेरे ही कारण हर दिन
ताकि तुझे ही प्रगट करूँ
सदा आभारी मैं रहूँगा
क्योंकि तू ही था साथ मेरे
विश्वासयोग्य एक तू ही है प्रभु
जो लौटा दुल्हन के लिए
युगानुयुग तुझे मैं चाहुँ
तू ही था साथ सदा मेरे
हाँ प्रभु तुझको ही मैं चाहुँ
और पीछे चलता रहूँ तेरे
आत्मा उँडेल दे, आत्मा उँडेल दे
आत्मा उँडेल दे, मुझ पर
O Lord I love You forever
For You have always been my Friend
Yes, I will love You forever
And follow You until the end
Pour our Your Spirit, Pour out Your Spirit
Pour out Your Spirit on me …2
You laid Your life down on the alter
You endured hostility
You drank the cup of the Father
When I was still Your enemy
When I was far away You found me
When I was broken in my sin
You brought your Spirit upon me
And put a new heart within
Song No: 139

हर घड़ी प्रभु तेरी है ज़रूरत मुझे

F
हर घड़ी प्रभु तेरी
है ज़रूरत मुझे
कोमल आवाज जो है तेरी
बनी है शांति मेरी
हाँ प्रभु ज़रूरत है तेरी
तू ही है सहायता मेरी
आशीष तू दे मुझे
पास आता हूँ तेरे
हर घड़ी तेरे प्रभु
और करीब मैं रहूँ
विरोधी होते हैं शक्तिहीन
जब भी पास होता है तू
हर घड़ी मुझे प्रभु
सीखा दे इच्छा तेरी
पूरा कर तू मुझमे
प्रतिज्ञायों को तेरी
हर घड़ी मैं चाहता हूं
परम पवित्र प्रभु
बना ले अपना मुझे
ताकि संग ही मैं रहूँ
I need Thee every hour
Most gracious Lord
No tender voice like Thine
Can peace afford
I need Thee, O I need Thee
Every hour I need Thee
Bless me now my Saviour
I come to Thee
Song No: 140

चाहता हूँ मैं प्रभु

F
चाहता हूँ मैं प्रभु
तेरे ही समान बनूँ
जहाँ है तेरा उजाला
वही पर चलूँ ...
संसार जब देखे मुझे
तुझको ही प्रकट करुँ
यह जाने तू है मुझमें
और मैं तुझमें हूँ
इस घोर अंधकार में, जगत की ज्योति बनूँ
पिता की बढाई करें सब लोग
वहीं कामों को करुँ
उजाले का हूँ मैं, उजाले में ही चलूं
तेरे हाथों में, मेरा जीवन, मैं अर्पण करूँ
रिश्ता संसार से
सारे मैं खत्म करुँ
जुहे को लेकर तेरे
तेरा कैदी बनुं
दीनता और नम्रता मैं
तुझमें ही जान लूं
अब से तुझमें प्रभु मैं
विश्राम करुँ...
Song No: 141

क्या नहीं जानते के तुम मंदिर हो

D
क्या नहीं जानते के तुम मंदिर हो …3
मंदिर हो पवित्र आत्मा के
बढते जायें यीशु की सिद्धता में …3
भर जायें संपूर्ण आत्मा से
सारी महिमा, सामर्थ अनुग्रह से भरपूर …3
मंदिर हो पवित्र आत्मा के
Know ye not, know ye not, Ye are the temple…3
Ye are the temple of the Holy Ghost
Walking up seven steps to perfection …3
Receive the fullness of the Holy Ghost
Full of Grace, Full of Power, Full of Glory…3
Ye are the temple of the Holy Ghost
Song No: 142

देंगे सारी महिमा यीशु को

G
देंगे सारी महिमा यीशु को
क्या प्रेम है महान ……2
देंगे सारी महिमा यीशु को
क्या प्रेम उसका महान
We will give all the Glory to Jesus
And tell of His Love
And tell of His Love
We will give all the Glory to Jesus
And tell of His wonderful Love
Song No: 143

इसराईल का परमेश्‍वर है महान

Am
इसराईल का परमेश्‍वर है महान …2
उसकी आवाज गूंजेगी
शब्द के सामर्थ से
इजराईल का परमेश्‍वर है महान
The Lord shall cause His
Glorious Voice to be heard
And you shall have a song
In the night
Come to the mountain of the Lord
See His glory and His might
He’s the Mighty One of Israel
The Mighty one of Israel
His Voice shall be heard
In the power of His Word
The Mighty One of Israel
The eyes of the blind
Shall be opened and they’ll see
The ears of the deaf shall hear
The lame man shall jump
And shall leap as a hart
The tongue of the dumb shall sing
Song No: 144

ले चल प्रभु मुझे मैं चलूँगा

D
ले चल प्रभु मुझे मैं चलूँगा
ले चल प्रभु मुझे मैं जाऊँगा
तूने पुकारा मैं हाजिर हूँ
ले चल प्रभु मुझे मैं जाऊँगा
Lead me Lord, I will follow
Lead me Lord, I will go
You have called me
I will answer
Lead me Lord, I will go
Song No: 145

यादे जब सतायें, यीशु को याद करना

E
यादे जब सतायें, यीशु को याद करना
ख्वाहिशें जब रुलाये, यीशु को याद करना
सूली उठाना अपनी, यीशु के पीछे चलना
रुहे खुदा से कहना, मुझको संभाले रखना
जब साँस घुट के आये, यीशु को याद करना
हर एक जख्म को अपने
यीशु के खून से धोना
खामोश बैठ जाना
प्रसतिश खुदा की करना
जब पैर लडखडाये, यीशु को याद करना
साथी भी और खुदा भी
और है वो सच्चा भाई
वो साथ है हमेशा, जिसने है जान लुटाई
जब अपने दिल दुखाये, यीशु को याद करना
Song No: 146

आसमान से ऊँचा, रहनेवाले खुदा

G
आसमान से ऊँचा, रहनेवाले खुदा
करते है तेरी भक्ति, करते है तेरी प्रशंसा
हे प्रभु, सदियों से तू
हमारे लिए है धाम बनाया
इस से पहले धरती बनी थी
अनंत से तू ही है खुदा
क्योंकि हम भी है तेरे गुण
रहेंगे तेरे संग सदा
Song No: 147

जब मैं देखता तेरी पवित्रता को

D
जब मैं देखता तेरी पवित्रता को
जब निहारता तेरे प्रेमीपन को
चीजें सारी जो घेरे
बन जाती छाया रोशनी में तेरी
तेरे दिल तक आने की खुशी पायी
तेरे प्यार में इच्छा मोहित हो गयी
चीजें सारी जो घेरे
बन जाती छाया रोशनी में तेरी
आराधना करूँ, आराधना करूँ
मेरे जीने का कारण, आराधना तेरी
आराधना करूँ, आराधना करूँ
मेरे जीने का कारण, आराधना
When I look into Your Holiness
When I gaze into your Loveliness
When all things that surround
Become shadows in the Light of You
When I found the joy
Of reaching Your Heart
When my Will becomes
Enthroned in Your Love
When all things that surround
Becomes shadows in the Light of You
I worship You; I worship You
The reason I live, Is to worship You…2
Song No: 148

तुम हो मार्ग, तुम हो सत्य

D
तुम हो मार्ग, तुम हो सत्य
तुम हो सबका जीवन
आये है पास तुम्हारे, कर लो सबको पावन
हम सबका तुम हो भरोसा
प्यार सबसे निराला
मुश्किल राहें पार करने
दिल ने तुझ को पुकारा
दिल ने तुझ को पुकारा
हर पल, हर दिन, बीते जाते
आते और कितने जाते
पर तुम तो परमेश्‍वर हो
जो सदियों से ना बदले
जो सदियों से ना बदले
पाया है हमने जीवन तुझसे
तेरे वचन के ही द्वारा
चलता हूँ अब मैं इस जीवन में
मिला है जन्म दोबारा
मिला है जन्म दोबारा
Song No: 149

जिंदगी मेरी, बदल गयी

F
जिंदगी मेरी, बदल गयी
जब से मसीह, को पाया है
खुल गई है, आँखें मेरी
जब से वचन, दिल में आया है
मार्ग में हमारे, वह दर्शक रहेगा
विश्‍वास से भाईचारे तक वो ले जायेगा
अपनी दुल्हन को, पास बुलाने …2
फिर धरती पर वह आया है
महिमा की मेरी, आशा वही है
अपने वचन से, बदलता नहीं है
आदि में जो था, स्थान हमारा …2
वहीं हमें फिर ले आया है
Song No: 150

यीशु को हैं मैने पाया

D
यीशु को हैं मैने पाया
सर्वोत्तम है वह मेरे लिए
है हजारों में लगे, सबसे प्यारा मुझे
शारोन का गुलाब है वह
वही भोर का तारा भी है
है हजारों में लगे, सबसे प्यारा मुझे
दुखों में सांत्वना, वही तो देता है
मेरे सब बोझ वो खुद उठाता है
शारोन का गुलाब…
सारे दुखों को मेरे उठाया, मेरे रोगों को भी सहा
मेरे हर मुश्किलों में वह मज़बूत गढ बना
मैंने त्यागा है उसके लिए ही, अभिलाषाओं को सभी
अपनी छाया में संभाले रखता है वह अभी
चाहे हर कोई छोड़े दे, और शैतान परेशान करे
येशु के संग हम, दौड़ को पूरा करे
शारोन का गुलाब…
छोड़ेगा ना मुझे कभी वह, ना ही त्यागेगा मुझे कभी
उसके इच्छाओं पर मैं यह जीवन जीता अभी
उसके आग ने घेरा है मुझको, अब तो भय रहा ना कोई
भूखे प्राण को मेरे अब तृप्त करता है वही
अब महिमा में मैं सदा, उसके धन्य मुख देखूँगा
आनंद की नदियाँ अब बहती रहेंगी सदा
शारोन का गुलाब…
Song No: 151

जय यीशु, जय यीशु, जय यीशु

D
जय यीशु, जय यीशु,
जय यीशु
जय जय जय यीशु
मेरे मन में तू ही तू
मेरे नजर में तू ही तू
मेरे होठों पे तू ही तू
मेरे दिल में तू ही तू
मेरे प्रार्थना में तू ही तू
मेरी स्थुति में तू ही तू
मेरे गीतों में तू ही तू
मेरे जीवन में तू ही तू
Song No: 152

गाऊंगा में, तेरे ही गीत

D
गाऊंगा में, तेरे ही गीत
है यीशु तू है महान
तेरा ही नाम, मेरे मसीह
लेता हूँ सुबह और शाम
जब मैं गुनाहों में था
तेरे प्रेम से मैं दूर रहा
तेरे सम्मुख आने के लायक
में जरा भी योग्य न था
पर तू ही मेरा, सहारा बना
अपने पास मुझे बुलाया
इसलिये मसीह, होठों से अपनी
स्तुति तेरी मैं करूँगा
तेरे अनुग्रह तेरी दया को
कैसे मैं भुलूँ मसीह
मेरे पापों को तूने उठाकर
खुद श्रापित बना मसीह
मेरे आँसुओं को तू ने पोंछकर
सारे दुख को दूर किया
तूने क्रुस पर अपना खून बहाया
तेरे आत्मा को ऊँडेल दिया
Song No: 153

पवित्र आत्मा तू आ

F
पवित्र आत्मा तू आ
तेरी महिमा को दिखा
सुली पर तेरे, नजर रखूँ अब
जैसे तू था, वैसे ही बना
एक ही चाहत मेरी अब प्रभु
भर दे मुझ में वो प्रेम को तू
जो करते है घृणा मुझसे
उनसे भी मैं प्रेम करुं
अब मन मसीह का है मुझ में प्रभु
तेरी ही चाहत को पुरा करुँ
जीवन की बातो को पाया है मैने
जीवन को तेरे प्रमाणित करुँ
Song No: 154

यीशु के समान बनुँ

D
यीशु के समान बनुँ, यीशु के समान बनुँ
चाहता हूँ मैं, यीशु के समान बनुँ,
जीवन के सफर में, पृथ्वी से महिमा में
बनना चाहूँ में, यीशु के समान
यीशु के समान बनुँ, यीशु के समान बनुँ
चाहता हूँ मैं, यीशु के समान बनुँ
थोडे ही अंश में नही, पूरे स्वरुप में
बनना चाहूँ मैं, यीशु के समान
To be like Jesus, to be like Jesus
All I ask, is to be like Him
All through life’s Journey
From Earth to Glory
All I ask, is to be like Him
To be like Jesus, to be like Jesus
All I ask, is to be like Him
Not in a measure
But in His fullness
All I ask, is to be like Him
Song No: 155

मैं आजाद हूँ, तेरी स्तुति करने

C
मैं आजाद हूँ, तेरी स्तुति करने …3
तेरी स्तुति करने प्रभु
मैं आजाद हूँ, तेरे नाम को ऊंचा उठाने …3
ऊंचा उठाने प्रभु
मैं आजाद हूँ, दिल से धन्यवाद देने …3
धन्यवाद देने प्रभु
Song No: 156

मेरा नाम किताब में है

F
मेरा नाम किताब में है…3
प्रभु का नाम है ऊँचा गढ
मेरा नाम किताब में है
उसकी बडाई मैं करुँ…3
प्रभु का नाम है ऊँचा गढ
उसकी बडाई में करुँ
मेरा नाम बदल जायेगा…3
प्रभु का नाम है ऊँचा गढ
मेरा नाम बदल जायेगा
My name is in the Book…3
The Name of the Lord is a Mighty tower
My name is in the Book
His Name shall be praised…3
The Name of the Lord is a Mighty tower
His Name shall be praised
The Word is in the Bride…3
The Name of the Lord is a Mighty tower
The Word is in the Bride
Song No: 157

एल ईला, ऐलोहिम

A
एल ईला, ऐलोहिम
मन से तेरी, आराधना करुँ…2
स्तुति लेकर तेरे पास आऊँ
किसी हाल में भी प्रभु
दशा कोई भी हो फिर भी मैं तो
भक्ति से अपने हाथ उठाऊँ
El Elah, Elohim
How we long to worship You…2
El Elah, Elohim
How we long to praise Your Name…2
Lord we come to You in worship
No matter what the circumstance
No matter what the situation
We lift up holy hands
Song No: 158

तेरी हूजूरी का बादल

C
तेरी हूजूरी का बादल
जोर से बरसे
तेरे लहू से खुदावन
भरपूर जीवन मिलें
तेरे खून में कुदरत है
दिलों को बदलने की सामर्थ है…2
जीवन जल की, ये नदियाँ
जीवन जल की, ये नदियाँ
आज फिर से बहे
सदियों से तू खुदावन है
जो कल और आज और हमेशा है…2
सारी महिमा है, तेरे ही वचन में
सारी महिमा है, तेरे ही वचन में
आज वो हम पर खुले
प्यार तेरा नही टलता है
अपने वादों से तू ना बदलता है …2
बना रहूँ मैं, तेरे ही वचन में
बना रहूँ मैं, तेरे ही वचन में
जो भी माँगू वो मिले
Song No: 159

हम बच्चे हे, परम पिता के

F
हम बच्चे हे, परम पिता के
हम है वारिस, पुत्र के संग
उसके राज्य के, हम है वासी
हम परिवार है, हम एक है
We are children, of the Father
We are Joint-heirs, with the Son
We are people, of His Kingdom
We are Family, we are One
Song No: 160

विजय मेरी है, विजय मेरी है

F
विजय मेरी है, विजय मेरी है
विजय आज मेरी है
मैने कहा शैतान, “तू हार चुका है”
विजय आज मेरी है
आनंद मेरा है, आनंद मेरा है
आनंद आज मेरा है
वो देखो शैतान, बैचेन हुआ है
आनंद आज मेरा है
सामर्थ मेरा है, सामर्थ मेरा है
सामर्थ आज मेरा है
वो देखो शैतान, भाग रहा है
सामर्थ आज मेरा है
Victory is mine, Victory is mine
Victory today is mine
I told satan, “Get thee behind me”
Victory today is mine
Song No: 161

मेरे प्रभु मेरे, हाथो को तुने

D
मेरे प्रभु मेरे, हाथो को तुने
थामा है अब, तू ले चल मुझे
अपने विचारों से, ध्यान हटा लूँ मैं
जैसे तू चाहे, अब ले चल मुझे
तेरे विचार तू, बदलता नही
तूने जो कहा वो, कभी टलता नही
तेरे वचन में है, चाहत तेरी
पर ये मैने था जाना नही
अपनी समझ का, सहारा मैं लेकर
अब तक चला, अब तू ले चल मुझे
जिस राह पर तू, चला वही मुझको
राह दिखाकर ले चल मुझे
मंजिल की ओर मैं बढता चलूँ
ध्यान प्रभु तेरी और मैं करुँ
दिल में एक ही है चाहत मेरी
तेरे सिंहासन में संग बैठुं
इस जीवन से हो तेरी महिमा
पूरे सम्पूर्ण में ले चल मुझे
सात आवाजों को सुनना मैं चाहूँ
और ऊँचाई पर ले चल मुझे
Song No: 162

मेरे परमेश्‍वर मेरे प्रभु

D
मेरे परमेश्‍वर मेरे प्रभु
तू है यहोवा
वही “मैं जो हूँ सो हूँ”
जाग गया हूँ मैं सुनकर
मेरे नाम को जब तू ने पुकारा
देखा जो आँखे उठाकर
यही है मेरा छुटकारा
उतरा सामर्थ से
नये नाम में तू
जो है यहोवा
वही “मैं जो हूँ सो हूँ”
बातें जो अब तक छिपाई
सब ज्ञानियों से तूने
पर मेरी महिमा की खातिर
खोला वचन को तूने
महिमा जो थी तेरी
वो ही महिमा मैं हूँ
मेरे लिए तू है
वही “मैं जो हूँ सो हूँ”
मेरे धर्म को सब जाति
और महिमा सब राजा देखेंगे
अपने ही मुख से प्रभु तू
मेरे नये नाम को देंगे
तुझको सराहुं, मेरे प्रभु
तू ही महान, तू है
वही “मैं जो हूँ सो हूँ”
Song No: 163

और प्रभु, और प्रभु

C
और प्रभु, और प्रभु
सब कुछ है
पर मैं तुझे ही और चाहता हूँ
पाया सब कुछ यहाँ
फिर भी प्यासा ही हूँ
खाली हूँ मैं, भर दे मुझे
ये बिनती करुँ
More of You, more of You
I‘ve had all but what I need
Is just more of You
Oft’ things I’ve had my fill
But yet I hunger still
Empty and bare
Lord hear my prayer
For more of You
Song No: 164

महिमा की लहरें

D
महिमा की लहरें…3
प्राण पर मेरे
यीशु है अब यहीं
अब कोई डर नहीं
महिमा की लहरें
प्राण पर मेरे
Waves of Glory…3
Over my Soul
Jesus now is here
There is no need to fear
Waves of Glory
Over my Soul
Song No: 165

वो मुझे छोडेगा नही

F
वो मुझे छोडेगा नही
वो मुझे छोडेगा नही
यीशु मसीह कभी छोड़ेगा नही
सारे जग में मैं जाऊं
और सबको बताऊं
यीशु मसीह कभी छोड़ेगा नही
He never failed me yet
He never failed me yet
Jesus Christ never failed me yet
And everywhere I go
I want the world to know
Jesus Christ never failed me yet
Song No: 166

तेरे जैसा प्रभु, और नहीं है कोई

D
तेरे जैसा प्रभु, और नहीं है कोई
जिसने दिल को छुआ है मेरे
अब ये दिल को तुझे, मैं समर्पित करुँ
ज़रूरी है कि तू बढ़े, और मैं घटूँ
तेरे क्रूस की और
अब नजर है मेरी
वो ही रास्ता चुना है मैने
मेरे बल से में और, आगे चल ना सकूँ
रुरी है कि तू बढ़े, और मैं घटूँ
तेरे मुँह के हर शब्द
को ग्रहण मैं करुँ
हर वचन को मैं जी लू प्रभु
सब विचारों को मेरे, मन से मैं निकाल दूँ
ज़रूरी है कि तू बढ़े, और मैं घटूँ
Song No: 167

प्रभु ने राह, बनाया है, मेरे लिए

D
प्रभु ने राह बनाया है मेरे लिए 
प्रभु ने राह बनाया है मेरे लिए
ऊतर कर खोला वचन तूने
और आवाज दी मुझे
प्रभु ने राह बनाया है मेरे लिए
प्रभु ने लाया है किताब मेरे लिए 
प्रभु ने लाया है किताब मेरे लिए 
जो खोया था अदन में 
वहीँ हमे फिर ले आया है
प्रभु ने लाया है किताब मेरे लिए 
प्रभु अब आ रहा है फिर मेरे लिए
प्रभु अब आ रहा है फिर मेरे लिए
अगर वचन में बने रहूँ 
तो बादलों में उसे मिलूँ 
प्रभु अब आ रहा है फिर मेरे लिए
I know my Lord
Has made a way for me…2
He descended with a Shout
Revealed His Word and called me out
I know my Lord
Has made a way for me
I know my Lord
Is coming back for me…2
If I spend my time in prayer
I will meet Him in the air
I know my Lord
Is coming back for me
Song No: 168

एक नदी यहाँ है

F
एक नदी यहाँ है, गहराई से जो बह रही है
वही तो एक सोता है, जो पापों को धोता है
इस पानी के पास आओ
भरपुरी से वो मिलता है
एक नदी यहाँ है
जो कभी नही घटता है
एक प्यासी नारी थी
वह कुंए के पास जल भरने आयी
जीवन उसका तबाह था
और प्राण अधलोक जाने पर था
पर उसने प्रभु को वहाँ पाया
उसके पापों को जिसने दिखाया
कहा, "ग़र इस जल से पी लेगी"
तू कभी भी, ना प्यासी रहेगी
एक नदी यहाँ है
परमेश्वर से जो बह रही है
एक झरना यहाँ है
जो उसके ही प्रेम से भरा है
इस पानी के...
There is a River
That flows from deep within
There is a Fountain
That frees the soul from the sin
Come to these Waters
There is a vast supply
There is a River
That never shall run dry
There is a river
That flows from God above
There is a fountain
That’s filled with His great love
Come to these Waters
There is a vast supply
There is a River
That never shall run dry
Song No: 169

यीशु के उजाले में है हम

F
यीशु के उजाले में है हम
उसी के ही संग हम चलेंगे
वही है अब सांझ का उजाला
उस उजाले में ही हम चलेंगे
अंधकार ने समझा नही है
वो कभी नही बदलेगा
वो आज भी है जो वो कल था
और युगानुयुग वह रहेगा
होगा सांझ में फिर उजाला
अविश्‍वास के बादल हटेंगे
जैसे भोर में थी उसकी महिमा
वो ही महिमा को हम फिर देखेंगे
अंधकार ने घेरा जगत को
और लोगों को घोर अंधकार ने
पर तेज यहोवा का हम पर
आज फिर से प्रकट हो रहा है
अब रात होने ही पर है
पर हमारी सुबह हो रही है
प्रभु मे जो सोये, वो उठेंगे
पुनरुत्थान की घड़ी आ गयी है
Song No: 170

शांत रहो और ये जान लो तुम

D
शांत रहो और ये जान लो तुम
मैं ही प्रभु परमेश्‍वर हूँ
सब जातियों में, मैं ही महान हूँ
पृथ्वी भर में, मैं ही तो हूँ
वो कौन था जिसने, आँधी को रोका
मछली को जिसने जिलाया
जिसने गिलहरियों को बनाया
और शब्द से उद्धार किया
इन कामों से जान लो तुम
अब भी वही, “मैं जो हूँ सो हूँ”
यीशु भी मैं था, यहोवा भी मैं हूँ
मेरे नये नाम से अब जान लो तुम
पाया है मैने विश्‍वास को तुम में
तो सामर्थ से फिर लौटा हूँ
रात दिन दी दुहाई तुमने
अब तेरा मैं न्याय चुकाऊँ
तेरे खिलाफ हथियार जो बने है
उनको सफल मैं होने न दूँ
नाम को मेरे जो तुमको दिया है
उस नाम को अब मैं ऊँचा करुँ
Song No: 171

जैसे तुने मुझसे प्रेम किया है

F
जैसे तुने मुझसे प्रेम किया है
वैसे ही अब मैं करुँ
क्या ही महान प्रभु प्रेम तेरा है
जिसके बल पर मैं सदा चलूँ
आ प्रभु, आ प्रभु
आ प्रभु मेरे लिए तू
व्याकुल हूँ मैं तेरे लिए
तेरा ही इंतजार करुँ
तेरे ही प्रेम में बना रहूँ मैं
और ना किसी से प्रेम करुँ
अब तक रुका था मेरे लिए तू
तेरा अब मैं इंतजार करुँ
अब तेरे साये में सदा रहूँ मैं
सिद्धता की ओर मैं बढूँ
इस राह पर तो चला नही मैं
मेरा सहायक तू ही है प्रभु
Song No: 172

हे प्रभु तुने रखा मुझे

G
हे प्रभु तुने रखा मुझे
अपने ही गुप्त स्थान में
तेरे पंखों के साये तले
करता हूँ विश्राम में
तेरी हुजूरी में, महिमा से महिमा में
अब तो बदलता रहूँ मैं
चट्टान पर हूँ खडा मैं
तू ही है उद्धार मेरा
तूफानो से ना डरुँ मैं
मुझपर है छाया तेरा
मेरा गढ़ और शरणस्थान है तू
तेरे विषय मैं कहूँगा
मेरा प्रभु मेरा परमेश्‍वर तू
तुझ पर भरोसा रखूँगा
जैसे उजाले में तू है , उसी में
अब मैं चलता रहूँगा
चाहा प्रभु मैं जीवनभर
तेरे भवन में रहूँ
तेरे मनोहरता को
दृष्टि लगाए रहूँ
क्योंकि मैंने भरोसा किया है
विपत्ति ना हानि करेगी
चाहे गिरेंगे हजारो में पर
मुझ तक ना वो पहुँचेगी
हाथों मे तुने उठाया है मुझको
अब पत्थर से ठेस ना लगेगी
Song No: 173

मुझे तैयार कर, कि तेरा मंदिर बनुँ

F
मुझे तैयार कर, कि तेरा मंदिर बनुँ
शुद्ध और पवित्र, मुझको पाऊँ
और धन्यवाद के साथ, मैं बन जाऊँ
जीवित मंदिर तेरा प्रभु
Lord, prepare me
To be a sanctuary
Pure and Holy
Tried and True
With thanksgiving
I’ll be a living
Sanctuary for you
Song No: 174

मेरी प्रार्थना को सुन ले प्रभु

F
मेरी प्रार्थना को सुन ले प्रभु
मेरी महिमा की आशा है तू
अपने वचन से जिला दे मुझे
अपने प्रेम से भर दे तू
हाल्लेलुय्या ...
तेरा कैदी बनना मैं चाहूँ
तेरे मन से चलना मैं चाहूँ …2
कमजोर लाचार मैं हूँ
निर्बल और दीन मैं हूँ
अपने वचन से जिला दे मुझे
अपने आत्मा से भर दे
हाल्लेलुय्या ...
Song No: 175

तेरे समान बना यीशु

F
तेरे समान बना यीशु
तेरे समान बना
वह दिल दे मुझे जो प्रेम से भरा
और तेरे समान बना
Make me more like Thee
Jesus, make me more like Thee
Give me a heart
That’s filled with Love
And make me more like Thee
Song No: 176

तुझे धन्य कहूँ प्रभु

F
तुझे धन्य कहूँ प्रभु
तुझे धन्य कहूँ प्रभु
मेरा प्राण तुझे पुकार रहा
तुझे धन्य कहूँ प्रभु
I will bless You, Lord…2
How my soul cries out
For You my God
I will bless You, Lord
Song No: 177

स्वर्गीय पिता तेरे जैसा

G
स्वर्गीय पिता तेरे जैसा
कोई नही, कोई नही
स्वर्गीय पिता तेरे जैसा
कोई नही, कोई नही
Heavenly Father
There is none like You
Heavenly Father
There is none like You
Swahili Language:
Baba wa Mbinguni
(Heavenly Father)
Hakuna kama wewe
(There is none like You)
Song No: 178

आराधना करुँ

F
आराधना करुँ
सर को मैं झुकाऊँ
यीशु सिर्फ तू है मेरा खुदा
तू है अति सुंदर
तू है अति योग्य
तु है अति अद्भुत मेरे लिए
Here I am to Worship
Here I am to bow down
Here I am to say that
You’re my God
You’re altogether lovely
Altogether worthy
Altogether wonderful to me
Song No: 179

मेरे मन को, मेरे तन को

E
मेरे मन को, मेरे तन को
पुरे जीवन को अर्पण करुँ
मेरे प्रभु, हो मेरे प्रभु
मेरे प्रभु, हो मेरे प्रभु
मर चुका हूँ अब सारी अभिलाषाहों को
अबसे मेरा नही, तेरा जीवन ही हो
मैने त्यागा है संसार के रिश्तो सभी
सिर्फ मुझपर रहे, तेरी प्रभुता अभी
अब मैं जीऊं या मरूं
अब मैं ढुबूं या तैरूं
सब कुछ तुझको ही अर्पण करुँ
मेरे प्रभु हो मेरे प्रभु
मेरे प्रभु हो मेरे प्रभु
तेरे मन में था मैं जब था सूली पर तू
ताकि तू है जहाँ, वहाँ मैं भी रहूँ
मैं था निर्बल पर सामर्थ से अब मैं बढूँ
जब तू होगा प्रगट तेरे समान मैं बनू
अब मैं जीऊं या मरूं….
Song No: 180

छुटकारा देने वाला खुद

F
छुटकारा देने वाला, खुद पुत्र परमेश्‍वर का है
मेमना परमेश्‍वर का मसीहा, जो पवित्र है
धन्यवाद दूँ पिता तुझे, दिया जो पुत्र को
और आत्मा रखा यहीं, काम पुरा करने को
छुटकारा देने वाला, येशु नाम सबसे ऊंचा है
मेमना परमेश्वर का मसीहा, जो अति योग्य है
महिमा में सदा तेरे, मुख मैं देखूँगा
पवित्र स्थान में, राजा की सेवा मैं करुँगा
There is a Redeemer
Jesus God’s own Son
Precious Lamb of God, Messiah
Holy One
Thank you Oh my Father
For giving us Your Son
And leaving Your Spirit till
The works on Earth is done
Jesus, our Redeemer
Name above all names
Precious Lamb of God Messiah
O, for sinners slain
When I stand in Glory
I will see His Face
And I’ll serve my King forever
In the Holy Place
Song No: 181

क्या वो दिन होगा

F
आ रहा है एक दिन
जब ना मन दुखी होगा
ना ग़म के बादल होंगे
बहेंगे आँसू ना आंखों से
रहेगी शांति सदा
सुखद सुनहरे तट पर
क्या वो दिन महिमामय दिन होगा
क्या वो दिन होगा
जब येशु को देखूँगा
बचाया जिसने मुझे
उसको ही निहारूंगा
थामकर जो हाथ मेरे
प्रतिज्ञा देश जब वह ले जाए
क्या वो दिन महिमामय दिन होगा
दुख न होगा वहाँ
उठाना होगा ना बोझ वहाँ
ना बीमारी ना दर्द
बिदाई होगी ना वहाँ
रहेगा येशु जहां
सदा रहूँगा मैं वहाँ
क्या वो दिन महिमामय दिन होगा
What a day that will be
When my Jesus, I shall see
When I look upon His face
The One who saved me by His grace
When He takes me by the hand
And leads me through
The Promised Land
What a day, glorious day that will be
Song No: 182

मैं तेरे समान बनुँ, यीशु

D
मैं तेरे समान बनूँ, यीशु
मैं तेरे समान बनूँ
तेरी सेवा के लिए एक पात्र बनूँ
मैं तेरे समान बनूँ
I wanna be more like You, Jesus
I wanna be more like You
I wanna be a vessel, You work through
I wanna be more like You
Song No: 183

यहोवा तेरा नाम

F
यहोवा तेरा नाम, यहोवा तेरा नाम
शक्तिमान योद्धा, युद्ध में महान
यहोवा तेरा नाम…2
उतरा ललकार के साथ,
नए नाम में तू प्रभु
गर्जनोंने प्रकट किया हमे
यहोवा तेरा नाम…2
प्रतापी राजा है तू
सेनाओं का प्रभु
संपूर्ण सामर्थ मिला है हमको
यहोवा है वह नाम...2
Jehovah is Your Name
Jehovah is Your Name
Mighty Warrior, Great in battle
Jehovah is Your Name
Song No: 184

ये प्रभु यीशु तू आ

F
ये प्रभु यीशु तू आ
आकर तेरी दुल्हन को ले जा
मेरा प्राण तरसता है तुझे
मेरे प्रभु, ये प्रभु, ये प्रभु
यीशु तू आ
Even so,
Come Lord Jesus, come
Even so,
Take your Bride away
How my soul
Longs to be with You
My Lord
Even so, Even so
Come Lord Jesus, come
Song No: 185

मेरा दिल बने तेरा सिंहासन

E
मेरा दिल बने तेरा सिंहासन
मेरी आत्मा तेरा आसन
मेरे मन में, तू हो विराजमान
यीशु मेरे तू है बडा महान
यीशु आ, यीशु आ,
यीशु आ, मेरे मन में समा जा
यीशु आ, मेरे मन में समा जा
मेरे चहरे पे तेरी रोशनी चमके
मेरी बातों से तेरी खुशबू महके
मेरा जीवन बने तेरी स्तुति का स्थान
तेरी प्रशंसा करे मेरी जुबान
तुझे देखना मैं चाहूँ
तेरी ओर यीशु क़रीब आऊँ
कितना है तू, प्यारा प्रभु
तेरी महिमा सब को सुनाऊँ
मेरी ज़िंदगी है तेरी
यीशु तू है शान मेरी
खुद का लहू देकर तूने
मेरी ज़िंदगी है सवारी
Song No: 186

हे प्रभु, मेरे लिए तू अनमोल है

G
हे प्रभु, मेरे लिए तू अनमोल है …2
तुझसे मैं प्रेम करुँ, तुझसे मैं प्रेम करुँ
क्योंकि तूने मुझसे पहले किया…2
O Lord, You are
So precious to me ...2
And I Love You, yes I love You
Because You first loved me…2
Song No: 187

ये स्वर्ग है मेरे लिए

E
ये स्वर्ग है मेरे लिए
ये स्वर्ग है मेरे लिए
यरदन हुआ पार
कनान देश में हूँ मैं
ये स्वर्ग है मेरे लिए
This is like Heaven to me
This is like Heaven to me
I’ve crossed over Jordan
To Canaan’s fair land
This is like Heaven to me
Song No: 188

यीशु मेरे अंदर

C
यीशु मेरे अंदर
काम करता है वो बाहर
जीवन मेरा बदल गया …3
जीवन मेरा बदल गया
Jesus on the inside
Working on the outside
Oh what a change in my life
Oh what a change in my life
I’ve got love on the inside...
I’ve got joy on the inside...
I’ve got peace on the inside...
Song No: 189

जीवन से मेरे, तेरी महिमा हो

C
जीवन से मेरे, तेरी महिमा हो
तेरी महिमा हो,
जीवन से मेरे, तेरी महिमा हो प्रभु
तेरी कलीसिया में, तेरी महिमा हो
तेरी महिमा हो,
तेरी कलीसिया में, तेरी महिमा हो प्रभु
Song No: 190

हो तेरी स्तुति और आराधना

Gm
पवित्र .. तू पवित्र
तू पवित्र ..यीशु ..
हाले - हल्लेलुयाह - हल्लेलुयाह - हल्लेलुयाह
हो तेरी स्तुति और आराधना
करता हूँ मै तुझ से ये प्रार्थना
महिमा से तेरी तू इस जगह को भर
जो भी तू चाहे तू यहाँ पर कर
हाले - हल्लेलुयाह - हल्लेलुयाह - हल्लेलुयाह
हाले - हल्लेलुयाह - हल्लेलुयाह - हल्लेलुयाह
करुणा से तेरी नया दिन दिखता है
ढाल बन कर मेरी मुझे बचाता है
जब मै पुकारू तू दौड़ आता है
जब मै गिरू मुझे उठाता है
हाले …
सारे जहां में तुझसा कोई नहीं
तुझ को छोड़ कोई प्रभु है ही नहीं
घुटने मै टेकुं बस तेरे सामने
तू है मेरा प्रभु तू मेरा पिता
हाले …
पवित्र .. तू पवित्र
तू पवित्र ..यीशु ..
हाले …
Song No: 191

सुखी हड्डियां जीवित हो जाए

F
सुखी हड्डियां जीवित हो जाए,
जूड़कर सब एक मनुष्य बन जाए
प्रभु मंडराहो, मंडराहो,
आत्मा प्रभु
आज मंडराहो, मंडराहो,
आत्मा प्रभु
नसें उनमें चढ़ जाएं
माँस भी भर जाएं
मर्ज़ी तेरी प्रभु
अब पूरी हो जाए
खाल से ढक जाए
पैरों में बल आये
फूँक ले उनपर प्रभु
अब सांस समा जाए
एक ही आत्मा से
हम एक हो जाए
शक्तिमान सेना तेरी
फिर खड़ी हो जाए
Song No: 192

यहोवा अपने लोगों में आया है

D
यहोवा अपने लोगों में आया है,
आत्मा येशु का हमने पाया है
येशु आया है, वो हम्मे आया है
यीशु का इस्सा है हम
वो घर ले जाने आया है…2
महिमा जो थी हमारी
वहीं हमें उठाया है
येशु आया है
महिमा जो थी हमारी
वहीं हमें उठाया है
येशु आया है।
आदम ने जो खोया था
यहोवा लेकर आया है …2
शैतान से छीन कर उसने
वापस फिर लौटाया है
येशु आया है
शैतान से छीन कर उसने
वापस फिर लौटाया है
येशु आया है।
निश्चित है बुनियाद हमारी
सिद्ध विश्वास को पाया है …2
नया जन्म को पूरा करने
यहोवा फिर आया है
येशु आया है
नया जन्म को पूरा करने
यहोवा फिर आया है
येशु आया है।
Song No: 193

हम हालेलुया हालेलुया कहकर

Em
हम हालेलुया हालेलुया कहकर
हम हालेलुया हालेलुया कहकर
उड़ जाने वाले हैं
उड़ जाने वाले हैं
संसार को अलविदा कहकर
संसार को अलविदा कहकर
उड़ जाने वाले हैं
उड़ जाने वाले हैं
प्रभु स्वर्ग से उतरकर आया
'हम कौन हैं' हम को बताया...2
सात गर्जनों की आवाजों ने
दुल्हन में वह बीज़ को जगाया
अब जीवित वचन से जिलाकर...2
वह ले जानेवाले है
वह ले जानेवाले है
सात मोहरों को प्रभु ने खोला
पुनरुत्थान के लिए हमे बुलाया...2
अंतिम तुरई जल्द ही बजेगी
सोयी दुल्हन अब जी उठेगी
हम महिमित शरीर में बदलकर
हम महिमित शरीर में बदलकर
उड़ जाने वाले हैं...2
Song No: 194

हो तैयार हो जाये हम

G
हो तैयार हो जाये हम,
हो तैयार हो जाये …2
अपने घर, जाने के लिए,
मूल महिमा, अपनी पाने के लिए …2
हो तैयार हो.....
समय आया है, घर जाने का,
ऋतु आया है, अदन लौट जाने का…2
हो तैयार हो...
अदन लौटने का मार्ग, हमे मिला है
शमा ही प्रकाशन है, जो हम पर खुला है
प्रेम ने दुल्हन को, उससे जोड़ दिया है
अब वह दो नहीं, पर उनको एक किया है
हो तैयार हो...
एक मन होकर भाइयों, हम आगे बढते जाएं
परिपूर्ण होकर, प्रभु से हम जुड़ जाएं
समय आया है...
हो तैयार हो...
अंतिम तरुही अब, फूंकी जाएगी
पल भर में हम सब, बदल जाएंगे
मसीह में जो सोए है, वो जी उठेंगे
हम सब एक साथ प्रभु, से मिलेंगे
हो तैयार हो...
Song No: 195

जिनके आगे आगे चलता यहोवा

Cm
जिनके आगे आगे चलता यहोवा
जिनके दिल मे बसता यहोवा
वो जंग कभी नहीं हारते
वो जंग कभी नहीं हारते …2
शत्रुओ ने चारों ओर घेरा हो तुझको
शत्रुओ से यहोवा छुड़ाएगा तुझको...2
जिनकी रक्षा करेगा यहोवा
जिनके साथ खड़ा है यहोवा
वो जंग कभी नहीं हारते
वो जंग कभी नहीं हारते...2
अग्नि की ज्वाला हो चाहे मेरे सामने
शेरों की माँद हो चाहे मेरे सामने...2
भट्टी में आके, लड़ेगा यहोवा
शेरों से भी, बचाएगा यहोवा
वो जंग कभी नहीं हारते
वो जंग कभी नहीं हारते...2
लाल समुन्दर हो चाहे तेरे सामने
सिंहो की माँद हो चाहे तेरे सामने
समुन्दर को फाड़े यहोवा
सिंहो से बचाए यहोवा
वो जंग कभी नहीं हारते
वो जंग कभी नहीं हारते...2
यहोवा की सेना को कौन ललकारेगा
करेगा जो जुर्रत, वो मौत को पुकारेगा…2
जिनके आगे पिछे लड़ता यहोवा
जिनके अंदर खड़ा हो यहोवा
वो जंग कभी नहीं हारते
वो जंग कभी नहीं हारते...2
Song No: 196

धन्यवाद के साथ स्तुति गाऊंगा

C
धन्यवाद के साथ स्तुति गाऊंगा
हे येशु मेरे खुदा
उपकार तेरा है बेशुमार
कोटि-कोटि स्तुति धन्यवाद
योग्यता से बढ़के दिया है
अपनी दया से तूने मुझे...2
मांगने से ज्यादा मिला मुझे
आभारी हूं प्रभु मैं...2
तू है सच्चा जिंदा खुदा
तुझ पर है भरोसा मेरा...2
सेवापूरी करके पाऊं इनाम
प्रभु ऐसा दो वरदान...2
Song No: 197

जग का वह उजियाला है

C
जग का वह उजियाला है
जब उसकी रोशनी हम पर चमके
अन्धकार के वश से छुड़ाये
जग का वह उजियाला है
येशु ही उजियाला है
तू जग का उजियाला है
जब तेरी रोशनी हम पर चमके
अंधकार के वश से छुड़ाये
तू जग का उजियाला है
येशु तू उजियाला है
He's the Light of the World
As He Shines His Light upon Us
He Removes the Powers of Darkness
He's the Light of the World
Jesus Is The Light Of The World.
You're The Light of the World
As You Shine Your Light upon Us
You Remove the Powers of Darkness
You're The Light of the World
Jesus You're The Light of the World
Song No: 198

आत्मा, पवित्र आत्मा

Gm
आत्मा, पवित्र आत्मा
अग्निमय पिंडुक के समान
उतर रहा वह आग के साथ
भरने पवित्र प्रेम से मुझे
आत्मा, पवित्र आत्मा,
मेरे प्राण में तू कर विश्राम
छुड़ाता सिद्ध करने मुझे
बरसा कर ऊपर से वह आग
आत्मा, पवित्र आत्मा,
दावा करे वो दैवी प्रेम
अग्निमय पिंडूक के समान
आया घर ले जाने मुझे
Holy Spirit, Holy Spirit,
Descending as an Amber Dove,
With fire from His throne above,
Consuming with His Holy Love
Holy Spirit, Holy Spirit,
Find Your rest within my soul,
Redeeming me to make me whole,
With fire from above.
Holy Spirit, Holy Spirit,
Charity that claiming love,
Descending as the Amber Dove,
To rapture me and take me home
Song No: 199

पिता हमे एक कर

F
पिता हमे एक कर
पिता हमे एक कर
जिससे संसार जाने
पुत्र भेजा तूने
पिता हमे एक कर
पिता हमे एक कर...
Song No: 200

येशु जैसा कोई नहीं है

F
येशु जैसा कोई नहीं है,
येशु जैसा कोई नहीं
येशु जैसा कोई नहीं है
येशु जैसा कोई नही
There's no one, there's no one like Jesus
There’s no one, there's no one like Him
There's no one, there's no one like Jesus
There’s no one, there's no one like Him
I’ve walked and walked, no one, no one…
I’ve turned and turned, no one, no one…
I’ve searched and searched, no one, no one…
There's no one, there's no one like Him
Song No: 201

हम प्रभु में जमा हुए हैं 

F
हम प्रभु में जमा हुए हैं
वहीं तो सामर्थ्य है
हम प्रभु में जमा हुए हैं
वहीं तो सामर्थ्य है
हो, हालेलुय्या हालेलुय्या हालेलुय्या
हो, हालेलुय्या हालेलुय्या हालेलुय्या
We’ve gathered together in the Lord
That's where the Power is…2
Oh hallelujah hallelujah hallelujah
Hallelujah hallelujah hallelujah
Song No: 202

मैं उसके नाम को धन्य कहूँ 

मैं उसके नाम को धन्य कहूँ
और सारी महिमा उसको ही दूँ
मैं उसके नाम को धन्य कहूँ
और सारी महिमा उसको ही दूँ
I Will, Bless His Name
And Give Him Glory
I Will, Bless His Name
And Give Him Glory
Song No: 203

मैं येशु से प्रेम करता हूँ

F
मैं येशु से प्रेम करता हूँ
मैं येशु से प्रेम करता हूँ
उसी के करीब मैं सदा रहूँ
मैं येशु से प्रेम करता हूँ
उसके प्रेम में बढ़ता ही रहूँ
उसके प्रेम में बढ़ता ही रहूँ
विश्वास से भाइचारे में अब
उसके प्रेम में बढ़ता ही रहूँ
I love Him better everyday
I love Him better everyday
Close By His Side
I Shall Abide
I love Him better everyday
Song No: 204

आनंद मनाऊँगा, प्रभु के लिए गाऊँगा

Dm
आनंद मनाऊँगा, प्रभु के लिए गाऊँगा
उसके लिए नया गीत गाऊँगा…2
मैं उसकी स्तुती करूंगा,
उसके लिए नया गीत गाऊँगा…2
हालेलुया, हालेलुया, हालेलुया, हालेलुया,
हालेलुया, हालेलुया …2
I will celebrate, Sing unto the Lord,
I will sing to Him a new song…2
I will praise Him, I will sing to Him a new song…2
Halleluiah, Halleluiah, Halleluiah, Halleluiah,
Hallelu, Halleluiah…2
Song No: 205

सफेद पिन्ढुक के पंखों पर

C
सफेद पिन्ढुक के पंखों पर
भेजा प्रभु ने प्रेम को
चिन्ह दिया हमे
पिन्ढुक के पंखों पर
जब भी मुसीबतें
हमे घेर लेती हैं
निर्बल शरीर और
मन दुखी होता है
पर ध्यान प्रभु का
रहता है हम पर
ऊंडेलता वह प्रेम को
पिन्ढूक के पंखों पर
रोगों को मैंने सहा
कहीं तरह से
चंगई के लिए
दुहाई दी मन से
विश्वास बुला नहीं
मेरे स्वर्गीय पिता ऊपर
चिन्ह दिया मुझे
पिन्ढुक के पंखों पर
On the wings of a snow-white Dove
God sends His pure sweet love
A Sign from above
On the wings of a Dove
Through I have suffered
In many a way
I cried for healing
Both night and day
Faith wasn’t forgotten
By the Father above
He gave me His sign
On the wings of a Dove
Song No: 206

छोड़ ना दे मेरे प्यारे येशु

F
छोड़ ना दे मेरे प्यारे येशु
नम्र दुहाई मेरी सुन
औरों की दुहाई सुनता है तू
छोड़ ना दे मुझको प्रभु
येशु येशु
नम्र दुहाई मेरी सुन
औरों की दुहाई सुनता है तू
छोड़ ना दे मुझको प्रभु
भरोसा है केवल तेरी योग्यता पर
तेरे ही पास आऊं
मेरे टूटे मन को चंगा तू कर
बचाले तेरे अनुग्रह से तू
मेरे लिए सुख-सुविधाओं का स्रोत । (srot)
जीवन से भी बढ़कर तू
तेरे सिवा पृथ्वी पर है कौन मेरा
स्वर्ग में भी केवल तू
Pass me not, O gentle Saviour,
Hear my humble cry;
While on others Thou art calling,
Do not pass me by.
Saviour, Saviour,
Hear my humble cry,
While on others Thou art calling,
Do not pass me by.
Let me at Thy throne of mercy
Find a sweet relief;
Kneeling there in deep contrition,
Help my unbelief.
Thou the spring of all my comfort,
More than life to me,
Whom have I on earth beside Thee,
Whom in Heav’n but Thee.
Song No: 207

मैं हूँ निर्बल, तू है बल मेरा

G
मैं हूँ निर्बल, तू है बल मेरा
येशु मुझको गुनाहों से बचा
चैन मिलता है मुझेको जब मैं
चलता हूँ प्रभु करीब तेरे
बस तेरे करीब मैं चलूँ
मेरी बिनती को सुनले प्रभु
हर दिन और करीब तेरे चलूँ
यही चाहता हूं मेरे प्रभु
संसार के कठिन परिश्रम में
कौन है जो चिंता मेरी करे
बोझ उठाता है कौन मेरे
कोई और नही सिवा तेरे
दुर्बल जीवन जब खत्म हो जाए
फिर समय मिल न पाए
ले चल प्रभु तू धीरे से मुझे
राज्य के किनारे पर तेरे
I am weak but Thou art strong,
Jesus keep me from all wrong;
I'll be satisfied as long,
As I walk let me walk close to Thee.
Just a closer walk with Thee,
Grant it, Jesus, is my plea;
Daily walking close to Thee,
Let it be, dear Lord, let it be.
Thru this world of toil and snares,
If I falter, Lord, who cares?
Who with me my burden shares?
None but Thee, dear Lord, none but Thee.
When my feeble life is o'er,
Time for me will be no more;
Guide me gently, safely o'er,
To Thy kingdom shore, to Thy shore.
Song No: 208

उसे मैं देखना चाहता हूं

F
उसे मैं देखना चाहता हूं,
बस देखूँ उसके चेहरे को,
गाऊं हमेशा उसके
अनुग्रह के गीतों को
महिमा की सड़कों पर मुझे
आवाज़ उठाने दो
कोई चिंता नहीं घर लौटा हूँ मैं,
सदा आनंद करने को
Song No: 209

अब है तय्यार हम प्रभु

Dm
अब है तय्यार हम प्रभु
तेरे आने के लिए
आनंदित और मगन है हम
घर लौटने के लिए
आ प्रभु जल्दी तू आ
आ प्रभु जल्दी तू आ...2
आया है मेमने का भोज अभी
हमको बुलाया है
क्या ही है धन्य हम प्रभु
तेरे शब्द सत्य है
हमे बुलाया है तेरी
तुरही की आवाज ने
तय्यार हैं प्रभु अब हम
अंतिम तुरही को सुनने
पृथ्वी के सारे राज्य प्रभु
अब तेरे ही हो गए
युगानायुग हम तेरे ही संग
फ़िर राज करेंगे
Song No: 210

आता हूँ सन्मुख तेरे

F
आता हूँ सन्मुख तेरे
इतना ही कहना मैं चाहता तुझे
धन्यवाद प्रभु, धन्यवाद प्रभु
जो कुछ है तूने दिया
सारी आशीषें जो मैं देख न पाया
धन्यवाद प्रभु, धन्यवाद प्रभु
पूरे हृदय से
स्तुति गीतों से
हाथ उठाकर
तुझे धन्य कहे
धन्यवाद प्रभु
दूँ मैं तुझे धन्यवाद प्रभ... 2
धन्यवाद
जो कुछ है तूने किया
हटाकर अंधकार, ज्योति दिया
धन्यवाद प्रभु, धन्यवाद प्रभु
पापों का बोझ तूने लिया
रोगों को लेकर मेरे दर्द दूर किया
धन्यवाद प्रभु, धन्यवाद प्रभु
पूरे हृदय से...
I come before You today
And there's just one thing that I want to say
Thank You Lord, Thank You Lord
For all You've given to me
For all the blessings that I cannot see
Thank You Lord, Thank You Lord
With a grateful heart
With a song of praise
With an outstretched arm
I will bless Your name
Thank You Lord
I just wanna thank You Lord
Thank You Lord
I just wanna thank You Lord
Thank You Lord
For all You've done in my life
You took my darkness and gave me Your light
Thank You Lord, Thank You Lord
You took my sin and my shame
You took my sickness and healed all my pain
Thank You Lord, Thank You Lord
Song No: 211

तेरे पास आता हूँ

C
तेरे पास आता हूँ
येशु, तेरे पास
है वचन ही जिसमें मैं
जीवन को पाता हूँ
हर पल, मेरी हर साँस
तेरी स्तुति करती रहे
हर दिन, मेरी हर बात
तेरी महिमा गाती रहे
थाम कर वचन को मैं
तुझमे ही बना रहूँ
महिमा जो तेरी प्रभु
उसको ही मैं प्रकट करूँ
हर पल, मेरी हर साँस
तेरी स्तुति करती रहे
हर दिन, मेरी हर बात
तेरी महिमा गाती रहे
येशु आ ...
येशु आ ...
येशु आ ...
येशु आ …
अब तो मैं जीवित वचन से
मृत्यु से पार हो चुका हूँ
एक नयी श्रृष्टि बना हूँ
जीवन को मैं पा चुका हूँ
Song No: 212

तेरे ही मैं पास रहूँ

तेरे ही मैं पास रहूँ
मेरे प्रभु
चाहे क्रूस ही राह मेरी
जिससे मैं आऊँ
फिर भी होंगे गीत मेरे
और पास रहूँ तेरे
यही चाहत है मेरी
पास रहूँ तेरे
चाहे सूरज भी ढले
जीवन का हो शाम
चाहे हो, घोर अंधकार
पत्थर पर हो विश्राम
फिर भी सपनों में प्रभु
तेरे ही मैं पास रहूँ
सिर्फ़ तेरे सन्मुख प्रभु
बस मैं रह सकूँ
उठते ही मैं प्रभु
तेरी स्तुति करूँ
मेरे भारी दुखों से ही
सन्मुख तेरे आऊं
मैंने चाहा है प्रभु
तेरे ही मैं पास रहूँ
जान से भी प्यारा है तू
तेरे ही पास मैं रहूँ
जानता हूँ स्वर्ग में
एक घर है मेरा
तूने जो तय्यार किया
वो है स्थान मेरा
दिल में मैं व्याकुल हूँ प्रभु
तेरे ही मैं पास रहूँ
आ प्रभु जल्दी ही तू
तेरे ही संग मैं चलूँ
Song No: 213

देख, प्रभु ने क्या किया है

C
देखो प्रभु ने क्या किया है,
देखो प्रभु ने क्या किया है,
जिसके लिए रुके, वो पूरा हुआ
देखो प्रभु ने क्या किया है,
देखो प्रभु ने क्या किया है,
देखो प्रभु ने क्या किया है,
प्रभु ने जो कहा वो पूरा किया
देखो प्रभु ने क्या किया है,
कानों से मैंने सुना था
पर आंखों ने देखा अभी
प्रभु ने जो कहा
उसे पूरा किया
यह आंखों ने देखा अभी
देखो प्रभु ने क्या किया है,
देखो प्रभु ने क्या किया है,
जिसके लिए रुके, वो पूरा हुआ
देखो प्रभु ने क्या किया है,
Song No: 214

लहू में छुपा मुझे प्रभु

F
लहू में छुपा मुझे प्रभु
लहू में छुपा …3
और मैं संतुष्ट हो जाऊंगा
चेहरे को देखूँ प्रभु
तेरे चेहरे को देखूँ …3
और मैं संतुष्ट हो जाऊंगा
Hide me under the Blood Lord,
Hide me under the Blood …3
And I shall be satisfied.
Let me see your Face Lord
Let me see your Face …3
And I shall be satisfied
Mold me to Your Word, Lord ….
Give me Charity, Lord….
Song No: 215

देखो क्या ही भली बात है

Dm
देखो क्या ही भली बात है
की भाई सभी मिले रहे…2
एक होकर, एक हो कर,
ला ला ला…
Behold how good and how pleasant it is
For brothers to dwell together…2
In unity, in blessed unity,
lai lai lai lai lai lai lai lai lai lai.
Song No: 216

उठाते हैं, तेरा नाम

Em
उठाते हैं, तेरा नाम
तेरी स्तुति करते हुए
हृदय को हम खोलकर
करते हैं तेरी आराधना
मिलकर हम गायें
राजा मेमने की स्तुति हो
मिलकर हम गायें
हालेलुय्या…. 3
परम पवित्र स्थान में
लहू के द्वारा आते हैं हम
उसकी हुजूरी में गीतों से
करते प्रशंसा मेमने की हम
मिलकर हम गायें…
आया है हममे येशु
लेने हमे तीन चरणों में
अंतिम तुरही के बजने पर
बदलेंगे हम सब पल भर में
मिलकर हम गायें…
Song No: 217

तेरी भलाई

चाहूँ तुझे
तेरी करूणा कभी न छोड़े
हर एक दिन
तेरे हाथों ने थामा है
हर सवेरा
हर एक शाम
गाऊँ मैं तेरी भलाई खुदा
जीवन भर तू वफ़ादार है
जीवन भर रहा तू कितना भला
हर एक साँस की ताकत से
गाऊँ मैं तेरी भलाई खुदा
तेरी आवाज़
ने चलाया आग में से
अंधेरी रातों में
तू सबसे करीब
मैंने जाना तू पिता है
मैंने जाना तुझे दोस्त
जीता आया तेरी भलाई में खुदा
जीवन भर तू वफ़ादार है
जीवन भर रहा तू कितना भला
हर एक साँस की ताकत से
गाऊँ मैं तेरी भलाई खुदा
तेरी भलाई, मेरा पीछा करें…2
करूँ ज़िन्दगी, अर्पण अभी
मेरा सब कुछ तेरा ही
तेरी भलाई, मेरा पीछा करें…2
Song No: 218

येरूशलेम तेरे साथ शांति रहे

येरूशलेम, येरूशलेम
तेरे साथ शांति रहे
जब मसीह आए
हमें ले जाने को
उसकी स्तुति तुझमें देख सके…2
येरूशलेम, येरूशलेम...
येरूशलेम, येरूशलेम,
हम उसके लिए प्रार्थना करें
खुदा का शहर
जहाँ वो था
हमारे लिए उंडेला गया…2
एक समय था
जब हमारी गलियां
खुशी से गूंज रही थी
लोग चिल्लाते
ढाली उठाकर
होसन्ना येशु की
येरूशलेम, येरूशलेम...
Song No: 219

हे प्रभु मेरे, सिहांसन को तेरे

हे प्रभु मेरे, सिहांसन को तेरे
अपने हृदय में, तैयार किया है
सारा आदर, सारी महिमा
और सारी स्तुति से, सजाया है
आ जाओ, प्रभु आ जाओ…4
सिहांसन पर, विराजमान हो जाओ…2
हालेलुया, हालेलुया…4
स्तुति आराधना में, मैं जब खो जाता हूँ
पवित्र आत्मा से, मैं सामर्थ पाता हूँ…2
Song No: 220

परमप्रधान शरण में तेरी - न डरूंगा

परमप्रधान शरण में तेरी
मैं सदा रहूंगा
सर्वशक्तिमान छाया में तेरी
मैं बना रहूंगा
ऐ मेरे खुदा, हुजूरी में तेरी
पाऊँ मैं पनाह, हर पल हर दिन…2
यीशुआ... यीशुआ...
रातों में डर जो सताए मुझे
या तीर जो दिन के वक्त चले
तबाही अंधेरे में फैले अगर
या कोई बीमारी लाए फिकर
मैं न डरूंगा, न घबराऊंगा
यहोवा राफा, भरोसा है मेरा…2
यीशुआ... यीशुआ...
चाहे हजारों गिरे मेरे हर तरफ
लाखो भी चाहे फनाह हो अगर
गहरा अंधेरा हो चारों तरफ
या मौत का डर तड़पाए अगर
मैं ना डरूंगा, न घबराउंगा
यहोवा निस्सी, भरोसा है मेरा…2
यीशुआ... यीशुआ...
जो चाहे तुझे, तू संभालें उन्हें
जो चाहे तुझे, तू उठाए उन्हें...2
जो पुकारें तुझे, तू सुनता उन्हें
मुसीबतों में तू साथ रहे...2
मेरी हर लड़ाई जिताई तूने
अपने फजल से भरा है मुझे...2
यीशुआ... यीशुआ...
मैं ना डरूंगा, न घबराउंगा
यहोवा शालोम, भरोसा है मेरा
Song No: 221

येशु मसीह तेरे जैसा है कोई नहीं

G
येशु मसीह तेरे जैसा है कोई नहीं
तेरे चरणों मे झुके आसमान
और महिमा गाये सभी…2
हम गाये होसन्ना
तू राजाओं का है राजा
तेरी महिमा होवे सदा
तू है प्रभु हमारा खुदा…2
प्यारे पिता तूने हमसे कितना प्रेम किया
हमें छूटकारा देने को
तूने मोहरों को खोल दिया…2
हम गाये होसन्ना…2
Song No: 222

तू हैं याहवे

D
तू हैं याहवे, तू हैं याहवे,
तू हैं याहवे, तू हैं याहवे,
तू हैं याहवे,
अल्फा और ओमेगा,
तू हैं याहवे,
अल्फा और ओमेगा।
You are Yahweh, You are Yahweh,
You are Yahweh, You are Yahweh,
You are Yahweh,
Alpha and Omega,
You are Yahweh,
Song No: 223

जब युद्ध खत्म हो जाएगा

F
जब युद्ध खत्म हो जाएगा,
हम मुकुट पहनेंगे,
हां, हम मुकुट पहनेंगे!
हां, हम मुकुट पहनेंगे!
जब युद्ध खत्म हो जाएगा,
हम मुकुट पहनेंगे,
नए यरूशलेम में।
पहनेंगे, पहनेंगे,
तेजोमय मुकुट पहनेंगे!
जब युद्ध खत्म हो जाएगा,
हम मुकुट पहनेंगे
नए यरूशलेम में।
And when the battle’s over,
We shall wear a crown,
Yes, we shall wear a crown!
Yes, we shall wear a crown!
And when the battle’s over
We shall wear a crown,
In the new Jerusalem.
Wear a crown, Wear a crown,
Wear a bright and shining crown!
And when the battle’s over,
We shall wear a crown,
In the new Jerusalem.
Song No: 224

येशुआ

मेरा प्रिय हैं सबसे सुंदर,
हजारों में, हैं हजारों में,…2
येशुआ…2
राज्य, सामर्थ और महिमा
तेरी होवे सदा आमीन…2
येशुआ…2
My beloved is the most beautiful
Among thousands and thousands…2
Yeshua…2
For yours is the kingdom,
Yours is the power,
Yours is the glory forever, Amen!...2
Song No: 225

तू सिंह यहूदा का

A
हैं प्रभु के वचन में
उसकी सारी महिमा
हमको बुलाया है
पाने वही महिमा
तू सिंह यहूदा का
हैं मेमना सिंहासन पर
हम मिलकर करते हैं
तेरी आराधना
घोषणा करूं मैं
जीवित प्रभु की महिमा
उतरा नए नाम में तू
दिखाने वही महिमा
All heaven declares,
The Glory of the risen Lord;
Who can compare,
With the beauty of the Lord.
Forever Thou will be,
The Lamb upon the throne;
I gladly bow my knee,
And worship You alone.
I will declare,
The Glory of the risen Lord;
Who has come back,
Song No: 226

हम चलते हैं उजियाले में

F
हम चलते हैं उजियाले में,
हम चलते हैं उजियाले में,
हम चलते हैं उजियाले में,
प्रभु के उजियाले में।
चलते, चलते, उजियाले में
चलते, चलते, उजियाले में
चलते, चलते, उजियाले में
प्रभु के उजियाले में।
We walk in the Light
We walk in the Light
We walk in the Light
Walking in the Light of God
Walk, walk, walking in the Light
Walk, walk, walking in the Light
Walk, walk, walking in the Light
Walking in the Light of God.
Song No: 227

अन्य सभी देवता मनुष्य के कार्य हैं

G
अन्य सभी देवता
मनुष्य के कार्य हैं
पर तू सबसे ऊंचा हैं
तेरे जैसा कोई नहीं
यहोवा तू हैं सबसे ऊंचा!
तू सबसे ऊंचा हैं
यहोवा आडोनाय, तू सबसे ऊंचा हैं
यहोवा एलोहीम, तू सबसे ऊंचा है
All other gods
They are the works of man
But you are the Most High God
There’s none like You
Jehovah you are the most high!
You are the most high God
Jehovah, you are the most high!
You are the most high God
Jehovah Adonai, you are the most high God!
Jehovah Elohim, you are the most high God!
Song No: 228

शालोम! शालोम! यरूशलेम

शालोम! शालोम! यरूशलेम
तुम्हे शांति मिले
जब मसीहा हमे घर लेने आए
उसकी स्तुति तुममे पाए
Shalom! Shalom! Jerusalem
Peace be to you
When Messiah comes
To take us home
May His praise
Be found in you
Song No: 229

मधुर पवित्र आत्मा

मधुर पवित्र आत्मा,
मधुर स्वर्गीय पिंडुक,
हमारे साथ तू बना रहे,
हमें प्रेम से भरते हुए;
और इन आशीषों के लिए,
हृदय से स्तुति करते हैं,
निःसंदेह जानते हैं बेदारी में हम हैं,
जब इस जगह से हम जायेंगे।
Sweet Holy Spirit,
Sweet heavenly Dove,
Stay right here with us,
Filling us with Your love.
And for these blessings
We lift our hearts in praise;
Without a doubt we'll know
That we have been revived,
When we shall leave this place.
Song No: 230

येशु मुझमें हैं

F
येशु मुझमें हैं,
येशु मुझमें हैं,
सात गर्जन मेरे हृदय में हैं,
पॉल से विलियम ब्रंहम,
विश्वास से सिद्ध प्रेम,
ये जीवित पत्थर प्रभु के ओर बढ़े
येशु मुझमें हैं,
येशु मुझमें हैं,
सात गर्जन मेरे हृदय में हैं,
पॉल से विलियम ब्रंहम,
विश्वास से सिद्ध प्रेम,
मेरा हृदय प्रभु की ओर बढ़े
It’s Jesus in me
It’s Jesus in me
7 Thunders within this heart of mine
From Paul to William Branham
From Faith to Perfect Love
These Lively Stones are reaching out to God
It’s Jesus in me
It’s Jesus in me
7 Thunders within this heart of mine
From Paul to William Branham
From Faith to Perfect Love
This heart of mine is reaching out to God
Song No: 231

प्रभु मुझे प्रार्थना का घर बना

A
प्रभु, मुझे प्रार्थना का घर
मुझे प्रार्थना का घर बना
प्रार्थना का घर!
प्रभु, मुझे प्रार्थना का घर
मुझे प्रार्थना का घर बना
प्रार्थना का घर!
मेरी वेदी की आग कभी बुझने न दे
मेरी वेदी की आग कभी बुझने न दे
मेरी वेदी की आग कभी बुझने न दे
मुझे प्रार्थना का घर बना
प्रभु, मुझे प्रार्थना का घर…
दिन और रात, रात और दिन
दिन और रात, रात और दिन
दिन और रात, रात और दिन
मुझे प्रार्थना का घर बना
प्रभु, मुझे प्रार्थना का घर…
Lord, make me a house,
Make me a house of prayer;
A house of prayer!
Lord, make me a house,
Make me a house of prayer;
A house of prayer!
May The Fire on my altar never burn out
The Fire on my altar never burn out
May The Fire on my altar never burn out
Make Me A House of Prayer!
Lord, make me a house…
Day and night and night and day,
Day and night and night and day,
Day and night and night and day,
Make Me a House of Prayer!
Lord, make me a house…
Song No: 232

यहोवा है सबसे महान

D
यहोवा है सबसे महान, सबसे महान, सबसे महान
दूसरा कोई नहीं…2
वही तो है करुणा निधान, करुणा निधान, करुणा निधान
दूसरा कोई नहीं…2
प्रभु में ही जीवन है, प्रभु में ही आशा है,
प्रभु में भरोसा है सबके लिए…2
वही तो है करुणा निधान, करुणा निधान, करुणा निधान
दूसरा कोई नहीं…2
प्रभु मैं शांति है, प्रभु ही मुक्ति है,
प्रभु में ही करुणा है सबके लिए…2
उसी ने बनाया जहाँ, बनाया जहाँ, बनाया जहाँ
दूसरा कोई नहीं…2
प्रभु मै ही सृष्टि है, प्रभु में ही रक्षा है,
प्रभु में ही आशीष है मेरे लिए…2
प्रभु ने बनाया मुझे, बनाया तुम्हे, बनाया मुझे
दूसरा कोई नहीं…2
प्रभु में ही आनंद है, प्रभु में ही जन्नत है,
प्रभु में भलाई है मेरे लिए…2
वही तो हैं करुणा निधान, करुणा निधान, करुणा निधान
दूसरा कोई नहीं…2
Song No: 233

हम यरूशलेम की ओर बढ़ रहे हैं

हम यरूशलेम की ओर बढ़ रहे हैं
बढ़ रहे हैं, बढ़ रहे हैं
We are marching over to Jerusalem
Jerusalem, Jerusalem
Song No: 234

ए मोत तेरा डंक कहाँ

ए मोत तेरा डंक कहाँ, ए कबर तेरी विजय कहाँ…2
मैं अब नहीं मरूँगा, मेरा दाम चुकाया गया है…2
दाम चुकाया गया हैं, मेरा दाम चुकाया गया हैं…2
जीवन मैं प्रवेश किया हैं, मोत को पीछे छोड़ के मेने…2
मोत को पीछे छोड़ के मेने…2
मैं अब नही मरूँगा, मेरा दाम चुकाया गया हैं…2
दाम चुकाया गया हैं, मेरा दाम चुकाया गया हैं…2
मृत्यु की इन वादियों से, गुजरूंगा मेहफूज सदा मैं…2
गुजरूंगा महफूज सदा मैं…2
मैं अब नहीं डरूंगा, मेरा दाम चुकाया गया…2
दाम चुकाया गया हैं, मेरा दाम चुकाया गया हैं…2
साथ येशु के भी मैं रहूंगा, आसमानी जन्नतों मैं…2
आसमानी जन्नतों मैं…2
गुनाह मैं नहीं करूँगा, मेरा दाम चुकाया गया है…2
दाम चुकाया गया हैं, मेरा दाम चुकाया गया हैं…2
Song No: 235

महिमा हो तेरी

C
करते हैं तेरी हम स्तुति
हदय की गहराइयों से…2
यीशु तू ही हैँ
तू ही है हमारा प्रभु…2
महिमा हो तेरी…4
आत्मा और सच्चाइयों से
तेरी आराधना करेगे…2
ऊँचा सबसे ऊँचा
सबसे ऊँचा रहे तेरा नाम…2
Song No: 236

हम पुत्र थे यहोवा के

G
ना जमीन थी, ना गगन था
ना था कोई सितारा
हम पुत्र थे यहोवा के
वह था पिता हमारा
ना जमीन थी, ना गगन था
ना था कोई सितारा
हम थे ख़यालों में उसके जब
नामों को लिख रहा था
उन नामों को छुड़ाने
महिमा को छोड़ आया
देखा प्यार हमने उसका
जो था प्रति हमारा
हम पुत्र थे यहोवा के
वह था पिता हमारा
ना जमीन थी, ना गगन था
ना था कोई सितारा
उस दिन शर्म से आदम
पत्तों में छिप रहा था
हम जानते हैं उस दिन
अदन में क्या हुआ था
फिर भी पिता ने उनको
किस प्यार से पुकारा
हम पुत्र थे यहोवा के
वह था पिता हमारा
उस दिन से खो दिया था हमने
अधिकार पुत्रता का
हम दूर हो चुके थे पिता से
सब कुछ कराह रहा था
लौटाया उसके प्यार ने
फिर पुत्रता हमारा
हम पुत्र थे यहोवा के
वह था पिता हमारा
Song No: 237

मेरे जीवन का मकसद तू है

F
मेरे जीवन का मकसद तू है, मेरे जीने का कारण तू है
मैं जीयूँ या मरूँ, वो तेरे लिये है, तू मेरा प्रभु
पिछला सब भूलकर, मैं आगे दौड़ा चलूँ
जो मेरे लिये धन था, उसको मैं त्याग दूँ
कि मैं पाऊँ उससे पुरस्कार, दौड़ा मैं जाऊँ…2
मैं जीयूँ या मरूँ, वो तेरे लिये है, तू मेरा प्रभु
मुझ पर हुई है कृपा, बेकार ना जाने दूँ
जिसने मुझे है चुना, उसकी ओर मैं बढ़ूँ
देखूँ मैं तेरी सलीब पर, खींचा मैं जाऊँ…2
मैं जीयूँ या मरूँ, वो तेरे लिये है, तू मेरा प्रभु
Song No: 238

मेरे जीवन में येशु तेरा नाम

E
मेरे जीवन में येशु तेरा नाम
सदा महिमा पाता रहे
मेरे जीवन में येशु तेरा नाम
सदा महिमा पाता रहे
मेरा उठना बैठना
मेरा उठना बैठना और
चलना तुझे भाता रहे
मेरे जीवन में…
मैं गिरा था और महिमा रहित था कभी
आया बनकर तू महिमा की आशा अभी…. 3
सारा आधर और महिमा हमेशा
मेरा प्राण तुझको देता रहे …3
मेरा उठना बैठना
मेरा उठना बैठना और
चलना तुझे भाता रहे
मेरे जीवन में…
तेरे जैसा जहां में ना कोई नहीं
क्या ही प्रेम था जो मुझको छुड़ाया अभी… 3
अब महिमा से महिमा तक मेरा
जीवन तुझमे बढ़ता रहे …2
मेरा उठना बैठना
मेरा उठना बैठना और
चलना तुझे भाता रहे
मेरे जीवन में…
मेरी चाहत थी तेरे समान मैं बनूँ
तू चला था जहाँ वहाँ मैं भी चलूँ… 3
मेरी चाहत है तेरा वचन ही
मुझको हर दिन चलाता रहे …2
मेरा उठना बैठना
मेरा उठना बैठना और
चलना तुझे भाता रहे
मेरे जीवन में…
Song No: 239

यह नया ऋतु है

यह नया ऋतु है
यह नया दिन है
आया है मेरी ओर
एक ताजा अभिषेक
ऋतु सामर्थ का
और अधिकार का
यह नया ऋतु आया
मेरे लिए
It’s a new season
It’s a new day
A fresh Anointing
Is coming my way
A season of Power
And Authority
It’s a new season
Coming for me
Song No: 240

गाऊँगा मैं, नाचूँगा मैं

G
गाऊँगा मैं, नाचूँगा मैं
प्रभु में आनंद मनाऊँगा मैं
गीतों से प्रसन्न होता है वह
अपने लोगों की स्तुति में रहता वह
नाचना उनके दिल को भाता है
तो गाऊँगा नाचूँगा उसके लिए
I will sing, I will dance
I will rejoice in the Lord my God
Singing is a pleasure to the Lord
For He inhabits the praises of His people
Dancing is a joy unto His heart
So I will sing, I will dance unto the Lord.
Song No: 241

आता हूँ मैं परम पवित्र स्थान में

आता हूँ मैं परम पवित्र स्थान में
आता हूँ मेमने के लहू द्वारा
आता हूँ उसकी आराधना करने
आदर करने यहोवा का
तेरी आराधना करूँ, आराधना करूँ
तेरा नाम पवित्र पवित्र प्रभु
I enter the Holy of Holies
I enter through the blood of the Lamb
I enter to worship You only
I enter to honor I AM
Lord, I worship You, I worship You
For Your name is Holy, Holy Lord
Song No: 242

प्रेम करता हूँ तुझसे, पवित्र आत्मा

प्रेम करता हूँ तुझसे, पवित्र आत्मा
पवित्र आत्मा, पवित्र आत्मा…2
I Love you Jesus, Holy Spirit
Holy Spirit, Holy Spirit
I Love you Jesus, Holy Spirit
Holy Spirit, Holy Spirit
Song No: 243

येशु मसीह नही बदलता

येशु मसीह नही बदलता
नही बदलता, नही बदलता;
येशु मसीह नही बदलता
और एकसा है
हल्लेलुय्या, हल्लेलुय्या, हल्लेलुय्या,
हल्लेलुय्या, हल्लेलुय्या, हल्लेलुय्या,
He is the same Unchanging Jesus,
Unchanging Jesus, Unchanging Jesus;
He is the same Unchanging Jesus,
Now and for all eternity.
Hallelujah, Hallelujah, Hallelujah;
Song No: 244

विश्वास करो

विश्वास करो
विश्वास करो
सब कुछ सम्भव है
विश्वास करो
विश्वास करता हूँ, प्रभु
विश्वास करता हूँ, प्रभु
सब कुछ सम्भव है
विश्वास करता हूँ, प्रभु
येशु यहाँ है
येशु यहाँ है
सब कुछ सम्भव है
येशु यहाँ है
Only believe, only believe.
All things are possible; only believe.
Only believe, only believe.
All things are possible; only believe.
Lord, I believe…
Jesus is here…
Now, I believe…
Song No: 245

तेरी उपासना करूँ

C
तेरी उपासना करूँ, प्रभु सर्व शक्तिमान,
ना कोई तेरे समान;
तेरी उपासना करूँ, शांति के राजकुमार,
यही तो मैं करना चाहूँ;
करूँ तेरी मैं स्तुति,
तू है मेरी धार्मिकता,
तेरी उपासना करूँ, प्रभु सर्व शक्तिमान,
ना कोई तेरे समान
I worship You, Almighty God,
There is none like You;
I worship You, O' Prince of Peace,
That is what I want to do;
I give You praise,
For You are my righteousness;
I worship You, Almighty God,
Song No: 246

मैं क्या कहूँ मेरे प्रभु से

मैं क्या कहूँ
मेरे प्रभु से
इतना ही कहूँ मैं
प्रभु धन्यवाद …2
धन्यवाद धन्यवाद
इतना ही कहूँ मैं
प्रभु धन्यवाद
What shall I say
Unto my Lord
All I have to say is
Thank You Lord…
Thank You Lord…
All I have to say is
Song No: 247

You are here, moving in our midst

Hindi Unavailable
You are here, moving in our midst
I worship you; I worship you
You are here, working in this place
I worship you; I worship you
Way maker
Miracle worker
Promise keeper
Light in the darkness, My God
That is who you are...2
You are here
Touching every heart. I worship...
Healing every heart. I worship...
You are here
Turning lives around. I worship...
Song No: 248

तेरे नाम को प्रभु

तेरे नाम को प्रभु, मैं धन्य कहूँ
तुझको आदर दूँ, तेरी स्तुति करूँ
जीवन तू ही है, मार्ग, सत्य भी तू
तेरे नाम को प्रभु, मैं धन्य कहूँ
I bless Your Name...2
I give You honor, give you praise
You are the Life, the Truth, the Way
I bless Your Name...2
Song No: 249

ऐ हमारे पिता, तू जो स्वर्ग में है

A
ऐ हमारे पिता, तू जो स्वर्ग में है,
तेरा नाम पवित्र हो जाए, तेरा राज्य आए…2
जैसे तेरी मर्ज़ी, स्वर्ग में पूरी होती…2
वैसे ही तेरी मर्ज़ी, पृथ्वी पर पूरी हो जाए…2
रोज़ की रोटी हमारी, आज हमको दे दे…2
जीवन की रोटी तू है, तू ही हमारा बल है…2
जिस तरह हम अपने, अपराधी को माफ़ करते…2
उस तरह तू हमारी, अपराधों को माफ़ कर दें…2
और हमे प्रलोभन में, तू जाने न दें…2
बलकी बुराई से बचा, तेरी राह पर चला…2
क्योंकि राज्य और सामर्थ, और महिमा तेरे ही है…2
पृथ्वी के सारे राज्य, अब से तेरे हो जाए…2
Song No: 250

यरूसालेम कितना सुन्दर तू

D
येरूशलेम कितना सुंदर तू
सुनहरी राहें, काँच सा सागर...2
इन राहों पर होकर मैं चलूंगा
सुनहरी राहें, काँच सा सागर...2
Jerusalem que bonita eres
Calles de oro mar de cristal…2
Por esas calles yo voy a caminar
Calles de oro mar de cristal…2
Song No: 251

प्रभु, तेरा नाम ऊंचा उठाऊं

A
प्रभु, तेरा नाम ऊंचा उठाऊं
तेरा पवित्र नाम
यहोवा परमेश्वर, एलोहीम
तू वह महान 'मैं हूँ' हैं
जी उठा वह मेमना है
मेरा सहायक और राजा है
Lord, I lift Your Name
Your Holy Name
Jehovah God, Elohim;
You're the Great I AM
The Risen Lamb
My Comforter and King
Song No: 252

तेरे समय में

D
तेरे समय में, तेरे समय में
खूबसूरत बनाता है सब, तू अपने समय में
मुझको हर दिन दिखा दे प्रभु
जो है सिखाता मुझको तू
की जो तू कहता पूरा करता, अपने समय में
अपने समय में, अपने समय में
खूबसूरत बनाता है सब, तू अपने समय में
लाता हूँ जीवन को पास तेरे
हर गीत जो, मुझे गाना पड़े
बन जाए प्यारा तेरे लिए, तेरे समय में
तेरे समय में, तेरे समय में
खूबसूरत बनाता है सब, तू अपने समय में
मुझको हर दिन दिखा दे प्रभु
जो है सिखाता मुझको तू
की जो तू कहता पूरा करता, अपने समय में
Song No: 253

स्वर्ग की खिड़कियां खुली हैं

स्वर्ग की खिड़कियां खुली हैं
आशीषें बरस रही हैं
अब आनंद आनंद है प्राण में मेरे
येशु को जबसे पाया है
मैले वस्त्र के बदले में
शुद्ध स्वेत वस्त्र मुझको दिया है
अब स्वर्गीय मानना मिला है
इसलिए आनंदित हूँ मैं
महिमा से तुरही बज रही है,
स्वर्ग से बदलाव आ रहा है
है येशु का जीवन अब प्राण में मेरे
जो स्वर्गीय आत्मा है
हम महिमा से महिमा बदले हैं
प्राण उसके लहू से धुला है
बादल में उससे मिलने को
अपने प्रेम से वह भर रहा है
The windows of heaven are open
The Bridegroom is calling tonight
There is joy, joy, joy in my soul
Since Jesus made everything right
I gave Him my old filthy garment
He gave me a Robe of pure white
I’m feasting on Manna from Heaven
And that’s why I’m happy tonight
The saints up in Heaven are waiting
And praising His wonderful Name
How long, long, long must we wait,
They cry out, until we are changed?
He's coming so soon, I can see Him
Christ and His Bride are the same
The battle is over forever
The Angel is here to proclaim.
The Trumpet is sounding from Glory
Our change comes from Heaven above
It's Life, Life, Life in my soul
From Jesus, the Heavenly Dove
We are changing from Glory to Glory
We are washed in His soul-cleansing Blood
To meet in that marvelous Rapture
We are filled with His wonderful Love
Song No: 254

स्वर्ग से उतरा तू मेरे प्रभु

Eb
स्वर्ग से उतरा तू मेरे प्रभु
हाथों में लेकर किताब को तू
मूल जीवन को जो खोया था हमने
वही जीवन लेकर आया तू
स्वर्ग से उतरा तू मेरे प्रभु
हाथों में लेकर किताब को तू
आदि में जो था जीवन तुझमे
वही जीवन अब हम है प्रभु
जीवित आवाज़ों ने इसी जीवन से
राज्य शैतान का हिलाया प्रभु
स्वर्ग से उतरा तू मेरे प्रभु
हाथों में लेकर किताब को तू
तू था पिता में, और हम है तुझमे
हम सब की महिमा की आशा है तू
आत्मा और जीवन, हैं शब्द तेरे
महिमा के तेरे सहभागी हम प्रभु
स्वर्ग से उतरा तू मेरे प्रभु
हाथों में लेकर किताब को तू
मूल जीवन को जो खोया था हमने
वही जीवन लेकर आया तू

Song Navigation

# शीर्षक
1प्रभु मेरा जीवन तूने
2वचन तेरा हैं प्रभु
3अपनी दुल्हन को लेने
4पवित्र तू पवित्र है, यीशु तू पवित्र है
5आनंद है, आनंद है, अद्भुत आनंद है
6यहोवा की स्तुति करो
7गर वहीं आत्मा, जो यीशु को
8स्तुति करेंगे हम प्यारे मसीहा
9मैं आता हूँ तेरे पास
10चले जाना है, दूर से दूर तलक
11हम आये है तेरी शरण में
12यीशु के पीछे, मैं चलने लगा
13मुक्ति दिलाये, यीशु नाम
14ऐ मेरे मन यहोवा को धन्य धन्य कहो
15आसमानो में है, मेरा भी एक मकान
16बने रहो तुम, बने रहो तुम
17ये साल है, छुटकारे का
18मगन हो, मगन हो, हर दिन मगन हो
19यीशु, यीशु, दिल को चंगा करता यीशु
20नया जीवन होगा, कैसा सुहाना
21पवित्र आत्मा, प्रेमी पवित्र आत्मा
22सियोन देश हमारा है देश
23और प्यार, और सामर्थ
24आत्मा मंडराता, आत्मा मंडराता
25परमेश्‍वर मेरा महान है
26तेरे ही नाम से हे प्रभु
27मैं लहू में छिपा हूँ
28प्रभु के नाम में सामर्थ है
29राजा, राजा, मेरा यीशु राजा
30मेरे प्रभु तेरे सिवा, कुछ ना चाहूँ
31मेरे खिलाफ कुछ भी नहीं
32जीवित यीशु की, आओ आराधना हम करें
33प्रभु का धन्यवाद करूँगा
34सारी सृष्टि के मालिक तुम्ही हो
35पवित्र आत्मा आ, पवित्र आत्मा आ
36यीशु की बातें करें
37दायें ना बायें मुडना
38मैं तेरे आगे आप चलूँगा
39यीशु, तेरा नाम, है कितना सुंदर
40ऊँचा रहे, तेरा नाम
41प्रार्थना में जो भी माँगे
42हे खुदा तेरी शरण, सब से प्यारी है
43तू ही दुल्हन है
44तू पवित्र, पवित्र है
45तू प्यार का सागर, सागर दया का तू है
46दुनिया के कोने कोने में
47मैं तेरा हूँ, तेरा हमेशा रहूँ
48यीशु मसीह का पवित्र लहू
49आसमां के नीचे, और इस धरती पर
50मेरे प्रभुजी ये मेरा जीवन
51आनंदित हो जाओ प्यारों
52पवित्र आत्मा का मंदिर हूँ मैं
53अपना बोझ प्रभु पर डाल
54मेरी बत्ती में तेल भर दे यीशु
55यीशु का लहू, सारे पापों से
56खोल मेरी आँखें
57हो जय जयकार, जय जयकार करें
58धन्य होवे नाम प्रभु का
59प्रार्थना के सुननेवाले प्रभु
60अब प्रभु का आत्मा मेरे दिल में हैं
61मेरे गुनाहों को धो दिया
62जो बैठे सिंहासन पर
63यीशु का हाथ, हाथों में लेकर तूफानी
64फिर से वह आग बरसा दे
65यीशु तुम्हें जीवन में शांति देता है
66यीशु नाम, यीशु नाम
67कल और आज और युगानुयुग तक
68निर्मल प्यार है तू, तू है संपूर्ण ज्ञान
69यीशु तेरा नाम है महान
70बढते जायेंगे आगे-आगे
71यीशु मेरे दिल में आ
72तेरे उपकार को ना भूलूँगा मैं
73तेरे लिए मैं प्यासा हूँ
74शारोन का गुलाब, है तू मेरा मसीहा
75यीशु के प्यार ने मुझे जीना सिखा दिया
76आराधना हो आराधना
77मरते मरते उस चोर को
78ओ कितना गहरा, प्यार यीशु मसीह का
79डरो मत, मैं हरदम साथ हूँ
80छोडकर प्रभु तुझे हम कहाँ जाये
81जीवित है, जीवित है
82हम विश्‍वास से एक देश देखते है
83मैं चलूँगा एक दिन स्वर्ग में
84कितना हसीन वादा ये
85जीवन का यीशु झरना है
86सदा मैं स्तुति करूँगा
87जो चंगा करता है यहाँ
88आजाद हूँ सो दिल से मैं गाऊँ
89तेरी महिमा हो, तेरी महिमा हो
90एक गीत नया, मेरे होठो पर
91यीशु मुझ से कह रहा है
92यीशु ने जिनसे प्रेम किया
93प्रभु तेरी उपस्थिति में
94तेरी इच्छा पूरी हो जाये
95पर्वतों को देखूँगा मैं
96प्रभु परमेश्‍वर तू कितना भला है
97स्वर्ग के शहजादे दिल में मेरे आ
98प्रेम है धीरजवंत, और कृपाल भी
99यहोवा, यहोवा, यहोवा, यहोवा
100मेरे परमेश्‍वर, मेरे मन में है तेरी प्रशंसा
101यीशु तू रहेगा साथ
102आदि में वचन था
103कुछ भी नहीं, कुछ भी नहीं
104आराधना में है छुटकारा
105कुछ मिले या ना मिले
106ले चल हमे तू पवित्र आत्मा
107कमी घटी नहीं होगी
108यीशु तेरा नाम मेरा शरणस्थान
109राजाओं का राजा हैं
110यीशु है मेरा मुक्तिधाम
111जैसे हिरनी जल के लिए
112तेरे नाम से जहाँ खडे है
113प्रेम रखता हूँ मैं, प्रेम रखता हूँ मैं
114जीवित, जीवित, जीवित है सदा
115हम विश्वासीयों के लिए,यीशु ही आशा है
116गायें हाल्लेलुय्या प्रभु को
117ना डर क्योंकि मैंने, तुझे छुडा लिया है
118राज करो, परमेश्‍वर राज करो
119क्या वो दिन होगा जब यीशु को हम देखेंगे
120यीशु मुक्तिदाता, ना हटुँगा मैं
121एक नदी है, जिसकी नहरों से 
122यीशु को मैं सब कुछ देता
123आओ खुदा के घर चले
124आ पवित्र आत्मा तू आजा
125उतर आ, उतर आ, उतर आ 
126तुमको मेरी, शांति मिले
127यीशु मुझे, बुला रहा है
128ये है आज्ञा मेरी तुम सब
129हाथों को मैं उठाकर, होठो पे स्तूति लेकर
130जीवन से भी उत्तम, तेरी करुणा प्रभु
131यीशु ने हमसे जो वादा किया
132ऊंची आवाज में गाँऊ, आनंद से चिल्लाऊं
133धन्य है वो जो मन के दीन है 
134लहू, लहू, यीशु का लहू 
135मैंने आवाज सुनी, जो पुकारे मुझे
136आदर के योग्य है वो 
137जिसकी राह देखी थी प्रभु तूने 
138युगानुयुग तुझे मैं चाहुँ
139हर घड़ी प्रभु तेरी है ज़रूरत मुझे
140चाहता हूँ मैं प्रभु
141क्या नहीं जानते के तुम मंदिर हो
142देंगे सारी महिमा यीशु को
143इसराईल का परमेश्‍वर है महान
144ले चल प्रभु मुझे मैं चलूँगा
145यादे जब सतायें, यीशु को याद करना
146आसमान से ऊँचा, रहनेवाले खुदा
147जब मैं देखता तेरी पवित्रता को
148तुम हो मार्ग, तुम हो सत्य
149जिंदगी मेरी, बदल गयी
150यीशु को हैं मैने पाया
151जय यीशु, जय यीशु, जय यीशु
152गाऊंगा में, तेरे ही गीत
153पवित्र आत्मा तू आ
154यीशु के समान बनुँ
155मैं आजाद हूँ, तेरी स्तुति करने
156मेरा नाम किताब में है
157एल ईला, ऐलोहिम
158तेरी हूजूरी का बादल
159हम बच्चे हे, परम पिता के
160विजय मेरी है, विजय मेरी है
161मेरे प्रभु मेरे, हाथो को तुने
162मेरे परमेश्‍वर मेरे प्रभु
163और प्रभु, और प्रभु
164महिमा की लहरें
165वो मुझे छोडेगा नही
166तेरे जैसा प्रभु, और नहीं है कोई
167प्रभु ने राह, बनाया है, मेरे लिए
168एक नदी यहाँ है
169यीशु के उजाले में है हम
170शांत रहो और ये जान लो तुम
171जैसे तुने मुझसे प्रेम किया है
172हे प्रभु तुने रखा मुझे
173मुझे तैयार कर, कि तेरा मंदिर बनुँ
174मेरी प्रार्थना को सुन ले प्रभु
175तेरे समान बना यीशु
176तुझे धन्य कहूँ प्रभु
177स्वर्गीय पिता तेरे जैसा
178आराधना करुँ
179मेरे मन को, मेरे तन को
180छुटकारा देने वाला खुद
181क्या वो दिन होगा
182मैं तेरे समान बनुँ, यीशु
183यहोवा तेरा नाम
184ये प्रभु यीशु तू आ
185मेरा दिल बने तेरा सिंहासन
186हे प्रभु, मेरे लिए तू अनमोल है
187ये स्वर्ग है मेरे लिए
188यीशु मेरे अंदर
189जीवन से मेरे, तेरी महिमा हो
190हो तेरी स्तुति और आराधना
191सुखी हड्डियां जीवित हो जाए
192यहोवा अपने लोगों में आया है
193हम हालेलुया हालेलुया कहकर
194हो तैयार हो जाये हम
195जिनके आगे आगे चलता यहोवा
196धन्यवाद के साथ स्तुति गाऊंगा
197जग का वह उजियाला है
198आत्मा, पवित्र आत्मा
199पिता हमे एक कर
200येशु जैसा कोई नहीं है
201हम प्रभु में जमा हुए हैं 
202मैं उसके नाम को धन्य कहूँ 
203मैं येशु से प्रेम करता हूँ
204आनंद मनाऊँगा, प्रभु के लिए गाऊँगा
205सफेद पिन्ढुक के पंखों पर
206छोड़ ना दे मेरे प्यारे येशु
207मैं हूँ निर्बल, तू है बल मेरा
208उसे मैं देखना चाहता हूं
209अब है तय्यार हम प्रभु
210आता हूँ सन्मुख तेरे
211तेरे पास आता हूँ
212तेरे ही मैं पास रहूँ
213देख, प्रभु ने क्या किया है
214लहू में छुपा मुझे प्रभु
215देखो क्या ही भली बात है
216उठाते हैं, तेरा नाम
217तेरी भलाई
218येरूशलेम तेरे साथ शांति रहे
219हे प्रभु मेरे, सिहांसन को तेरे
220परमप्रधान शरण में तेरी - न डरूंगा
221येशु मसीह तेरे जैसा है कोई नहीं
222तू हैं याहवे
223जब युद्ध खत्म हो जाएगा
224येशुआ
225तू सिंह यहूदा का
226हम चलते हैं उजियाले में
227अन्य सभी देवता मनुष्य के कार्य हैं
228शालोम! शालोम! यरूशलेम
229मधुर पवित्र आत्मा
230येशु मुझमें हैं
231प्रभु मुझे प्रार्थना का घर बना
232यहोवा है सबसे महान
233हम यरूशलेम की ओर बढ़ रहे हैं
234ए मोत तेरा डंक कहाँ
235महिमा हो तेरी
236हम पुत्र थे यहोवा के
237मेरे जीवन का मकसद तू है
238मेरे जीवन में येशु तेरा नाम
239यह नया ऋतु है
240गाऊँगा मैं, नाचूँगा मैं
241आता हूँ मैं परम पवित्र स्थान में
242प्रेम करता हूँ तुझसे, पवित्र आत्मा
243येशु मसीह नही बदलता
244विश्वास करो
245तेरी उपासना करूँ
246मैं क्या कहूँ मेरे प्रभु से
247You are here, moving in our midst
248तेरे नाम को प्रभु
249ऐ हमारे पिता, तू जो स्वर्ग में है
250यरूसालेम कितना सुन्दर तू
251प्रभु, तेरा नाम ऊंचा उठाऊं
252तेरे समय में
253स्वर्ग की खिड़कियां खुली हैं
254स्वर्ग से उतरा तू मेरे प्रभु